रिमांड में खुली महिला कांस्टेबल अमनदीप की जुबान : पार्टनर सोनू पुलिस की नाक तले से फरार

by
बठिंडा : बठिंडा में हेरोइन समेत गिरफ्तार की गई पंजाब पुलिस महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर को शुक्रवार फिर से अदालत में पेश किया गया। अदालत ने सरकारी वकील की दलीलों से सहमत होते हुए आरोपी महिला को दो दिन के और रिमांड पर भेज दिया।
              वीरवार को अदालत ने आरोपी महिला को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था, इस दौरान उसने अहम खुलासे किए। इसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी महिला के दोस्त बलविंदर सिंह सोनू को भी केस में नामजद कर लिया। वहीं, जब आरोपी महिला को पुलिस शुक्रवार दोपहर के समय अदालत में पेश करने के लिए लेकर पहुंची तो वहां पर उसका दोस्त सोनू भी अदालत परिसर में पहुंच गया। आरोपी महिला एवं सोनू पर आरोप लगाने वाली महिला को सोनू ने सरेआम पुलिस की हाजिरी में थप्पड़ मारे और उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। इसके बाद सोनू पुलिस की नाक तले से फरार हो गया।
डीएसपी सिटी 1 हरबंस सिंह ने बताया कि पुलिस ने एक दिन के रिमांड के दौरान आरोपी महिला से पूछताछ की थी, उसी आधार पर पुलिस ने उक्त केस में बलविंदर सिंह सोनू को भी नामजद कर लिया। अभी तक पुलिस को कुछ बरामद नहीं हुआ, लेकिन महिला पुलिसकर्मी से गहराई के साथ पूछताछ के लिए दो दिन का और रिमांड हासिल किया है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी महिला पुलिसकर्मी अमनदीप के विराट कॉलोनी स्थित घर में सर्च किया, लेकिन वहां से कुछ बरामद नहीं हुआ।
डीएसपी सिटी हरबंस सिंह से जब पूछा गया कि पुलिस द्वारा नामजद किया गया बलविंदर सिंह सोनू सरेआम अदालत परिसर में महिला के साथ मारपीट करने के बाद चला गया तो उन्होंने कहा कि कोर्ट कांप्लेक्स में हाजिर पुलिस को उसे हिरासत में लेना चाहिए था। डीएसपी सिटी ने कहा कि अब पुलिस टीम द्वारा सोनू की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
आरोपी सोनू ने आरोप लगाने वाली अपनी पत्नी पर लगाए संगीन आरोप
आरोपी सोनू ने आरोप लगाने वाली अपनी पत्नी गुरमीत कौर उर्फ गगन पर कई संगीन तरह के आरोप लगाए। उसने कहा कि अगर गुरमीत के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई न की तो वह खुदकुशी कर लेगा।
आरोपी महिलाकर्मी मनमर्जी वाली जगह पर करवाती रही बदली
सूत्र बताते हैं कि आरोपी महिला पुलिसकर्मी अमनदीप कौर की जब एक जगह से दूसरी जगह बदली हो जाती थी तो वह अपने संपर्क वाले आईपीएस अफसरों एवं राजनीतिक लोगों की सिफारिश के प्रभाव से अपनी मनमर्जी वाली जगह पर बदली करवा लेती थी। उसकी डयूटी भी दूसरी लड़कियों के मुकाबले कम लगती थी।
आरोपी महिला की सिफारिश के लिए बजते रहे फोन
सूत्र बताते हैं कि जिस दिन आरोपी महिलाकर्मी अमनदीप को पुलिस ने काबू किया था, उस दिन से लेकर अब तक आरोपी महिला की सिफारिश करने वालों के पुलिस अधिकारियों को फोन बजते रहे, लेकिन उन्होंने किसी की एक नहीं सुनी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सरकारी हाई स्कूल पंडोरी बीत में मेरी माटी मेरा देश तहत समारोह

गढ़शंकर, 28 सितम्बर : श्री दिलदार सिंह हेडमास्टर के नेतृत्व में सरकारी हाई स्कूल पंडोरी बीत में मेरी माटी मेरा देश मुहिम तहत समारोह आयोजित किया गया। अनुपम कुमार शर्मा, तेजपाल, कुशल सिंह ,...
article-image
पंजाब

करोड़ो रुपए के घपले के आरोप पूर्व मंत्री तृप्त रजिन्द्र बाजवा पर : पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने लगाए

भ्रष्टाचार को लेकर अब पूर्व मंत्री तृप्त रजिन्द्र बाजवा पर गिर सकती है गाज अमृतसर : पंजाब में पूर्व की कांग्रेस सरकार का एक अन्य मंत्री भ्रष्टाचार के मामले में फंसता नजर आ रहे...
article-image
पंजाब

वोट पोलिंग के 70 प्रतिशत पार के लक्ष्य को लेकर जिले में बड़े स्तर पर करवाई जा रही हैं स्वीप गतिविधियाः कोमल मित्तल

एस.डी कालेज होशियारपुर में स्वीप मेले का हुआ आयोजन, जिला निर्वाचन अधिकारी ने 18 वर्ष से अधिक आयु के वोटरों को मतदान का यकीनी प्रयोग करने के लिए किया प्रेरित होशियारपुर, 9 अप्रैलः  जिला निर्वाचन...
article-image
पंजाब

पंजाब के छह लाख पेंशनभोगियों को हाईकोर्ट ने दिया झटका : 15 साल ही होगी पेंशन से कटौती

चंडीगढ़ : पंजाब के 6 लाख पेंशनभोगियों को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। हाईकोर्ट ने कम्युटेड पेंशन की राशि वसूलने को चुनौती देने वाली करीब 800 याचिकाओं को खारिज कर दिया है।...
Translate »
error: Content is protected !!