पठानकोट :
विजिलैंस विभाग ने पठानकोट की महिला ड्रग इंस्पैक्टर भवलीन कौर एवं दर्जा 4 मुलाजिम को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
पीडि़त व्यक्ति से मैडिकल स्टोर का लाइसैंस देने के लिए 90,000 की रिश्वत मांगी गई थी। जिसकी पहली किस्त लेने के लिए दर्जा चार मुलाजिम पहुंचा था, जिसको विजिलैंस की टीम ने काबू कर लिया है।
पीडि़त अरुण कुमार ने विजिलैंस के पास शिकायत की थी कि उनसे मैडिकल लाइसैंस देने के लिए ड्रग इंस्पैक्टर द्वारा 90 हजार रुपये की मांग की गई थी। जब पीडि़त व्यक्ति ने 30 हजार रुपये की किस्त पहुंचानी चाही तो विजिलैंस टीम ने मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों को विजिलैंस द्वारा अदालत में पेश करके रिमांड की मांग की जाएगी।