एएम नाथ। हमीरपुर : हमीरपुर जिले में रिश्वत मांगने वाले चकबंदी लेखपाल का ऑडियो वायरल होने के 24 घंटे के अंदर विभाग एक वीडियो भी वायरल हो गया। इसमें चकबंदी लेखपाल प्रखर चौधरी और कनिष्ठ सहायक प्रशांत पांडेय के बीच रिश्वत के रुपये के बंटवारे को लेकर बातचीत हो रही है। बंदोबस्त अधिकारी ने दोनों को निलंबित कर दिया है।
मुख्यालय स्थित चकबंदी कार्यालय में तैनात चकबंदी लेखपाल और कनिष्ठ सहायक का रिश्वत के रुपये के लेनदेन को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में बाबू लेखपाल से एरियर बनाने के नाम पर रुपये लेते दिख रहा है। इसमें वह बजट आने के बाद भुगतान करने की बात कह रहा है। बोल रहा है कि मोबाइल में रिकार्डिंग तो नहीं कर रहे हो। यहां आया करो तो मोबाइल फोन अंदर जेब में डालकर आया करो। काम न हुआ तो अपना पैसा वापस ले जाना। वहीं संबंधित लेखपाल दो हजार रुपये बाद में देने की बात कह रहा है। हालांकि अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बंदोबस्त अधिकारी खालिद अंजुम ने वायरल वीडियो की जांच चकबंदी अधिकारी जेके पराशर से करवाई। जिसमें आरोप सही पाए गये। इसके बाद दोनों को निलंबित कर मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। मामले की जांच चकबंदी अधिकारी विमल कुमार को सौंपी गई है। इससे पहले बीते दिन सरीला तहसील में वरासत दर्ज कराने के लिए रिश्वत मांगने के आरोप में चकबंंदी लेखपाल को निलंबित किया जा चुका है।