रिश्वत लेने के मामले में डीएसपी ग्रिफ्तार : शिकायत होने पर एसएसपी के रीडर को रिश्वत की पेशकश करने का आरोप

by

फरीदकोट। फरीदकोट पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपये की रिश्वत लेने तथा इस मामले की शिकायत होने पर एसएसपी के रीडर को रिश्वत की पेशकश करने के आरोप में डीएसपी को गिरफ्तार किया गया है।

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस संबंध में फरीदकोट की एसएसपी के रीडर जसविंदर सिंह के ब्यानों पर दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार 24 मई 2025 को गांव पक्का निवासी किरनप्रीत कौर पुत्री सुखदेव सिंह द्वारा वैवाहिक झगड़े की एक शिकायत एसएसपी को दी गई थी।

जिसकी पड़ताल के लिए एसएसपी द्वारा इस शिकायत को डीएसपी (क्राइम अगेंस्ट वूमेन) राजनपाल को मार्क की गई थी। इस संबंध में पीड़ित महिला के भाई कर्मतेज द्वारा पुलिस को एक शिकायत दी गई कि उक्त मामले में डीएसपी राजपाल द्वारा मामले को सैटल करवाने के लिए उनसे एक लाख रूपये की रिश्वत ली गई तथा उनके द्वारा और भी रूपयों की मांग की जा रही है।

उधर इस शिकायत की भनक जैसे ही डीएसपी राजनपाल को लगी तो उनके द्वारा एसएसपी के रीडर जसविंदर सिंह से संपर्क किया गया। डीएसपी ने पहले जसविंदर सिंह से शिकायत के बारे में पूछताछ की और फिर इस शिकायत को रफा-दफा करने के लिए एक लाख रुपये रिश्वत की पेशकश भी की।

जिसके चलते जसविंदर सिंह द्वारा इस संबंध में एसएसपी डा. प्रज्ञा जैन को अवगत करवाया गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी की हिदायत पर पुलिस द्वारा डीएसपी राजनपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकू एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया और डीएसपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस संबंध में बात करते हुए एसएसपी डा. प्रज्ञा जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेशों पर पुलिस विभाग द्वारा लोगों को साफ सुथरा प्रशासन मुहैया करवाया जा रहा है और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस नीति अपनाई गई है।

जिसके चलते उन्हें उक्त मामले की शिकायत मिलते ही बिना किसी देरी के तुरंत एक्शन लेते हुए न सिर्फ डीएसपी राजनपाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया बल्कि गिरफ्तारी भी की गई। उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे तफ्तीश जारी है आगे यदि किसी और कर्मचारी की भूमिका सामने आती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

सुंदर शाम अरोड़ा ने फहराया तिरंगा, होशियारपुर के लिए कई बड़े प्रोजैक्टों की घोषणा, मैडिकल कालेज का कार्य जल्द होगा अलाट, शहर को मिलेगी फूड स्ट्रीट, लेक व पार्क, स्र्पोट्स पार्क, एंट्री गेट व साइकिल ट्रैक

होशियारपुर: 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्थानीय पुलिस लाईन ग्राउंड में मनाए गए जिला स्तरीय समागम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने देश...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

शूटर ने डिप्टी सीएम अग्निहोत्री और एमएलए कालिया से अब मांगी माफी, कहा- गलती से…मेरी गलती के लिए मेरे को माफ कर दिया जाए

एएम नाथ/ रोहित जसवाल । ऊना : डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और गगरेट के एमएलए राकेश कालिया को जान से मारने की धमकी देने वाला शार्प शूटर ने अब सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल...
article-image
पंजाब

खालसा कालेज में अंतरराष्ट्रीय गणित दिवस मनाया

गढ़शंकर। बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में गणित विभाग की तरफ से प्रिंसिपल डा. बलजीत सिंह की अगुआई में अंतरराष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया | इस मौके डा. शैली गर्ग प्रोफ़ैसर डीएवी यूनिवर्सिटी...
article-image
पंजाब

आनलाईन र्कोसज के लिए खालसा कालेज में स्थापित किया अैनीपेटेल लोकल चैप्टर

गढ़शंकर: स्थानीय बबर अकाली मोमोरियल खालसा कालेज में प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह खहिरा के नेतृत्व में एमएचआरडी के तहत आन लाईन र्कोसज के लिए सवैअम अैनीपीटेल लोकल चैप्टर स्थापित किया गया। यह जानकारी देते...
Translate »
error: Content is protected !!