जालंधर : मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है सुबह और शाम में सर्दी महसूस होने लगी है। वहीं कुछ ही दिनों में सर्दियों का मौसम अपने चरम पर पहुंच जाएगा। इस दौरान सुबह ठंडे पानी से नहाना एक मुश्किल भरा काम होगा। हालांकि आज बहुत से लोगों के घर में गीजर या वाटर हीटर लगा हुआ है, जो पानी गर्म करने में काफी समय ले लेता है। लेकिन क्या हो अगर आपको नल खोलते ही उबलता हुआ पानी मिल जाए। जी हां, अब मार्केट में टैप वाटर हीटर भी आ गए हैं जिनका यूज करके आप साथ के साथ गर्म पानी का मजा उठा सकते हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
जब से इस प्रोडक्ट ने मार्केट में एंट्री ली है मानो गीजर और वाटर हीटर से लोग कुछ दूरी बनाते दिख रहे हैं। टैप वाटर हीटर एक बेहद ही ट्रेंडिंग प्रोडक्ट है और आप इसे काफी कम कीमत में आसानी से खरीद सकते हैं। सस्ता होने के साथ साथ इस प्रोडक्ट को इनस्टॉल करना भी काफी आसान है। अगर आप भी इस वक्त गीजर पर 10 से 15 हजार खर्च करने का सोच रहे थे तो आपको अभी इस प्लान को ड्रॉप कर देना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी कीमत जानने के बाद आपको भी विश्वास नहीं होगा। गीजर की तरह ही काम करने वाला ये टैप वाटर हीटर पानी को मिनटों में उबाल देता है। खास बात यह है कि ये सीधे आपके घर के नल में फिट किया जा सकता है और जब नल से पानी निकलता है तो यह अपने आप ही गर्म करके इसे आप तक पहुंचता है, जिसका आप उसी वक्त यूज कर सकते हैं। अब बहुत से लोग सोच रहे होंगे इससे बिजली की खपत बढ़ जाएगी लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि यह गीजर की तरह घंटों तक नहीं चलता। इसकी बॉडी भी शॉक प्रूफ बनाई गई है जिसमें आपको एक डिस्प्ले भी दिया जाता है।
कितना है इसका प्राइस :
वाटर हीटर टैप की कीमत इस वक्त करीब 1200 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 40% का डिस्काउंट दे रही है। प्लास्टिक मटीरियल बॉडी डिजाइन के साथ आने वाला ये वाटर हीटर टैप काफी शानदार है। ये काफी तेजी से पानी को गर्म कर सकता है। साइज में छोटा होने के बाद भी ये काफी दमदार प्रोडक्ट है।
रुक जाइए ….अगर गीजर पर 10 से 15 हजार खर्च करने का सोच रहे : मार्केट में टैप वाटर हीटर भी आ गया, जिसकी कीमत करीब 1200
Oct 22, 2023