रूस ने रविवार तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव पर भीषण हमला किया. इस दौरान 600 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइलें दागी गईं, जिससे पूरे शहर में अफरातफरी मच गई. यह हमला करीब 12 घंटे तक चला और इसे युद्ध शुरू होने के बाद कीव पर हुए सबसे बड़े हमलों में गिना जा रहा है. यूक्रेन की सेना ने जानकारी दी कि रूस ने 595 ड्रोन और 48 मिसाइलें लॉन्च कीं, जिनमें से 568 ड्रोन और 43 मिसाइलों को मार गिराया गया.
4 लोगों की मौत, 67 से ज्यादा लोग घायल
इसके बावजूद राजधानी और अन्य हिस्सों में भारी नुकसान हुआ. हमले में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 67 से ज्यादा लोग घायल हुए. मरने वालों में एक 12 साल की बच्ची भी शामिल होने की आशंका जताई गई है. हमले के चलते पड़ोसी देश पोलैंड को भी सतर्क रहना पड़ा. उसने अपने दक्षिण-पूर्वी शहरों के पास हवाई क्षेत्र बंद कर दिया और वायु सेना के फाइटर जेट उतार दिए. हालांकि बाद में खतरा टलने के बाद स्थिति सामान्य हुई.
राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि यह हमला राजधानी समेत उत्तर, मध्य और दक्षिण के कई हिस्सों को निशाना बनाकर किया गया. शहर में 16 से ज्यादा लोग घायल हुए और कई फैक्ट्रियां और घरों को नुकसान पहुंचा. कीव के उपनगरीय इलाकों में दर्जनों घर पूरी तरह तबाह हो गए जबकि कई गाड़ियां मलबे में दब गईं.
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि रूस की ऊर्जा आय पर तुरंत रोक लगाई जाए, क्योंकि इसी से युद्ध को वित्तीय ताकत मिल रही है. जेलेंस्की ने अमेरिका, यूरोप , G-7 और G-20 देशों से कड़ा रुख अपनाने की मांग की. हमले के दौरान लोग घंटों तक मेट्रो स्टेशनों में शरण लिए रहे और अपने मोबाइल फोन पर घटनाक्रम को देखते रहे. सुबह लगभग 9 बजकर 13 मिनट पर हवाई हमले का अलर्ट खत्म हुआ.