रूस ने 600 ड्रोन और 48 मिसाइलों से किया बड़ा हमला : यूक्रेन की राजधानी कीव पर किया भीषण हमला

by

रूस ने रविवार तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव पर भीषण हमला किया. इस दौरान 600 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइलें  दागी गईं, जिससे पूरे शहर में अफरातफरी मच गई. यह हमला करीब 12 घंटे तक चला और इसे युद्ध शुरू होने के बाद कीव पर हुए सबसे बड़े हमलों में गिना जा रहा है. यूक्रेन की सेना ने जानकारी दी कि रूस ने 595 ड्रोन और 48 मिसाइलें लॉन्च कीं, जिनमें से 568 ड्रोन और 43 मिसाइलों को मार गिराया गया.

4 लोगों की मौत, 67 से ज्यादा लोग घायल
इसके बावजूद राजधानी और अन्य हिस्सों में भारी नुकसान हुआ. हमले में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 67 से ज्यादा लोग घायल हुए. मरने वालों में एक 12 साल की बच्ची भी शामिल होने की आशंका जताई गई है. हमले के चलते पड़ोसी देश पोलैंड को भी सतर्क रहना पड़ा. उसने अपने दक्षिण-पूर्वी शहरों के पास हवाई क्षेत्र बंद कर दिया और वायु सेना के फाइटर जेट उतार दिए. हालांकि बाद में खतरा टलने के बाद स्थिति सामान्य हुई.

घर पूरी तरह से तबाह, गाड़ियां मलबे में दब गईं

राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की  ने कहा कि यह हमला राजधानी समेत उत्तर, मध्य और दक्षिण के कई हिस्सों को निशाना बनाकर किया गया. शहर में 16 से ज्यादा लोग घायल हुए और कई फैक्ट्रियां और घरों को नुकसान पहुंचा. कीव के उपनगरीय इलाकों में दर्जनों घर पूरी तरह तबाह हो गए जबकि कई गाड़ियां मलबे में दब गईं.

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि रूस की ऊर्जा आय पर तुरंत रोक लगाई जाए, क्योंकि इसी से युद्ध को वित्तीय ताकत मिल रही है. जेलेंस्की ने अमेरिका, यूरोप , G-7 और G-20 देशों से कड़ा रुख अपनाने की मांग की. हमले के दौरान लोग घंटों तक मेट्रो स्टेशनों में शरण लिए रहे और अपने मोबाइल फोन पर घटनाक्रम को देखते रहे. सुबह लगभग 9 बजकर 13 मिनट पर हवाई हमले का अलर्ट खत्म हुआ.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

राधास्वामी सत्संग ब्यास चैरिटेबल ट्रस्ट से जुड़े मामले में बैठक : शीतकालीन सत्र में संशोधन विधेयक लाएगी सरकार

रोहित राणा।  शिमला :  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को महत्वपूर्ण बैठक बुलाई. यह बैठक राधा स्वामी सत्संग ब्यास चैरिटेबल अस्पताल भोटा से संबंधित लैंड ट्रांसफर के मामले में बुलाई गई थी। बैठक...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

माता चिंतपूर्णी मेले का डिप्टी कमिश्नर व एसएसपी ने दौरा कर लिया व्यवस्था का जायजा : हिमाचल व होशियारपुर से जाने वाले भारी वाहनों व टिप्परों का रूट किया डायवर्ट

जिला प्रशासन की ओर से अस्थायी शौचायलय, डस्टबीन, स्वास्थ्य सुविधाओं, ट्रैफिक नियंत्रण, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस के अलावा अन्य कई सुविधाओं संंबंधी की गई है विशेष व्यवस्था लंगर कमेटियों को साफ सफाई व ट्रैफिक व्यवस्था...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बस से धरेड़- राजनाली पहुंचे आशीष बुटेल : लोक निर्माण विभाग मंडल पालमपुर में रोपित किए जाएगें 2 हजार पौधे : आशीष बुटेल

एएम नाथ। पालमपुर, 27 जुलाई :- मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा, आशीष बुटेल ने कहा कि लोक निर्माण विभाग मंडल पालमपुर में विभिन्न प्रजातियों के 2000 पौधे रोपित करेगा। सीपीएस ने शुक्रवार...
article-image
पंजाब

हरमीत सिंह संधू का आम आदमी पार्टी में शामिल होना: पंजाब की राजनीति में नया मोड़

चंडीगढ़: पंजाब की राजनीतिक हलचल के बीच, शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख नेता और तरनतारन से तीन बार विधायक रह चुके हरमीत सिंह संधू ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी  में शामिल होने की...
Translate »
error: Content is protected !!