रोजगार के बेहतर अवसर ही नशे पर लगा सकते हैं लगाम — बच्चों को सही रास्त दिखाने में अभिभावकों व अध्यापकों की जिम्मेदारी सबसे अहम : राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया

by

प्रदेश में नशे के खिलाफ जन लहर बननी हुई शुरुः राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया

होशियारपुर, 8 जूनः डी.ए.वी. कॉलेज ऑफ एजुकेशनहोशियारपुर में आज एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि पंजाब में नशे के खिलाफ जन जागरूकता बढ़ रही है और अब यह एक जन आंदोलन का रूप लेने लगा है। उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा उठाए गए ठोस कदमों की सराहना करते हुए कहा कि इससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन दिखाई देने लगा है और लोग अब नशे के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं।

राज्यपाल ने स्पष्ट किया कि नशे की समस्या को केवल सरकारी प्रयासों से समाप्त नहीं किया जा सकताइसके लिए समाज के हर वर्ग माता-पिताशिक्षकयुवाओं, आम जनता और प्रशासन को मिलकर सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और खालीपन नशे के मूल कारण हैं। यदि युवाओं को रोजगार और रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ा जाएतो वे इस बुराई से बच सकते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि शैक्षणिक संस्थान अपनी भूमिका निभाएंटीमें बनाकर विद्यार्थियों को गांवों में भेजें ताकि उन्हें जमीनी हकीकत का पता चल सके। इससे नशे में 50 प्रतिशत तक की कमी लाना संभव है।

राज्यपाल ने माताओं को बच्चों के जीवन में सबसे प्रभावशाली बताते हुए कहा कि बुरी संगत और नशे से बचाने में मां की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने माता-पिता से अपील की कि वे बच्चों को खेतीव्यवसाय और खेलकूद जैसी सकारात्मक गतिविधियों से जोड़ें और उन्हें मेहनत की आदत डालें।

इससे पहले विलेज/वार्ड डिफेंस कमेटियों के सदस्यों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि इन कमेटियों की भूमिका नशा विरोधी अभियान में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि इन कमेटियों को अधिक सशक्त बनाया जाएताकि वे नशा तस्करों की पहचान और रोकथाम में निर्णायक भूमिका निभा सकें।

राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि पंजाब वीरोंसंतों और बलिदानियों की धरती हैजिसने आज़ादी की लड़ाई से लेकर देश की रक्षा और अन्न उत्पादन तक में अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि पंजाब को अपनी पुरानी गरिमा और नेतृत्व की भूमिका में लौटाने के लिए नशे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़नी होगी।

राज्यपाल ने दोहराया कि नशे के खिलाफ यह युद्ध तभी सफल हो सकता हैजब प्रशासनसमाजमाता-पितायुवा और हर नागरिक मिलकर एकजुट हों। उन्होंने कहा कि जो काम मिले उसे लगन से करो। आदमी की इज्जत गुण से होती हैपैसे से नहीं।

इस दौरान डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने जिले में नशे के खिलाफ किए जा रहे कार्यों के बारे में राज्यपाल पंजाब को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के नशा छुड़ाओ केंद्रों में बैडों की संख्या 100 से बढ़ाकर 460 कर दी गई हैं। इसी तरह निजी नशा छुड़ाओ केंद्र में भी बैडों की क्षमता 70 से बढ़ाकर 222 कर दी गई है। उन्होंने बताया कि टांडा, मुकेरियां व गढ़शंकर में तीन नए मनोचिकित्सकों की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा जिले में तीन नए ओट सैंटर बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले के हाट स्पाट इलाकों में हम लोगों को जागरुक करने के लिए डोर टू डोर टीमें बनाकर भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस भी नशे के खिलाफ अभियान में बाखूबी जिम्मेदारी निभा रही है। पुलिस जहां बड़े नशा तस्करों को पकड़ रही है वहीं उनकी जायदादों को भी जब्त किया जा रहा है। उन्होंने राज्यपाल पंजाब को विश्वास दिलाया कि जल्द ही होशियारपुर जिला 100 प्रतिशत नशा मुक्त हो जाएगा।

इस मौके पर राज्यपाल पंजाब के सचिव विवेक प्रताप सिंह, डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन, एस.एस.पी संदीप कुमार मलिक, ए.डी.सी (सामान्य) अमरबीर कौर भुल्लर, एस.डी.एम. होशियारपुर गुरसिमनजीत कौर, डी.ए.वी कालेज मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष डा. अनूप कुमार, डी.ए.वी कालेज आफ एजुकेशन विधि भल्ला।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

जिले में 257908 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद, किसानों के खातों में 607.92 करोड़ रुपये का भुगतान : डीसी अंकुरजीत सिंह

55 प्रतिशत से अधिक फसल की लिफ्टिंग, संबंधित अधिकारियों/एजेंसियों को गति तेज करने के निर्देश शहीद भगत सिंह नगर/दलजीत अजनोहा : डिप्टी कमिश्नर अंकुरजीत सिंह ने जिले में गेहूं की खरीद, भुगतान और लिफ्टिंग...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

285 नशीली गोलियों और बिना नंबरी मोटरसाइकिल के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार

गढ़शंकर, 8 अक्टूबर: थाना गढ़शंकर पुलिस ने दो आरोपियों से 285 नशीली गोलियां और एक नशीला मोटरसाइकिल बरामद कर मामला दर्ज किया है उक्त आरोपियों के विरुद्ध लूट खसोट करने का मामला भी पहले...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

शहीद नायक दिलवर खान को उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दी श्रद्धांजलि, पंचवटी पार्क का किया शिलान्यास : देश पहले, धर्म-जाति बाद में – उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

ऊना, 26 मई. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सोमवार को ऊना जिले के घरवासड़ा में आयोजित “शहीद सम्मान समारोह” में भाग लेकर अमर बलिदानी शहीद नायक दिलवर खान (कीर्ति चक्र, मरणोपरांत) की स्मृतियों को...
article-image
पंजाब

जल शक्ति केंद्र ने मनाया राष्ट्रीय किसान दिवस : माहिरों ने जल संरक्षण व प्राकृतिक खेती के महत्व पर दिया ज़ोर

होशियारपुर, 25 दिसंबर :  जल शक्ति केंद्र होशियारपुर और पंडित जगत राम मेमोरियल फोर्स ट्रस्ट ने लुधियाना बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से गांव बस्सी हस्त खां में राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर...
Translate »
error: Content is protected !!