रोटरी आई बैंक एंड कोर्नियल टरांसप्लांट सोसायिटी होशियारपुर अब तक 4117 लोगों के मुफत कोर्नियां टरांसप्लांट कर उनकी जिंदगी रोशन कर चुकी : डा. तरसेम सिंह

by
गढ़शंकर l.रोटरी आई बैंक एंड कोर्नियल टरांसप्लांट  सोसायिटी होशियारपुर दुारा अब तक 41ृ17 लोगों के मुफत कोर्नियां टरांसप्लांट  कर उनकी जिंदगी रोशन की जा चुकी है। जिन्में पांच सौ के करीव छे से अठारह वर्ष के बच्चे शामिल है। इसमें किसी भी कोर्निया लगवाने वाले से एक रूपया भी नहीं लिया जाता। यह काम दानी लेागो के सहयोग से किया जाता है। यह जानकारी देते हुए रोटरी आई बैंक एंड कोर्नियल टरांसप्लांट  सोसायिटी होशियारपुर के संस्थापक मैंबर व चैयरमेन बाडी रोटरी डोनेशन कमेटी डा. तरसेम सिंह ने दी।
 उन्होंने बताया कि कोर्निया खराब होने से जिन लोगों की जिंदगी में अंधेरा छा गया था उनकी जिंदगी को दोबारा रोशन करने का मिशन लेकर लिए जेबी बहल व उनकी पत्नी सीमा बहल ने 1998 में रोटरी आई बैंक एंड कोर्नियल टरांसप्लांट  सोसायिटी होशियारपुर की सथापना की और इसका कार्यालयल लाला सुंदर कपूर चैरीटेवल निकट भंगी चौ,, होशियरपुर खोला गया था। उन्होंने बताया कि इस समय भारत में हर साल दो लाख पचास हजार कोर्नियांं की जरूरत है। लेकिन एक सर्वे के मुताबिक पचास हजार ही कोर्नियां उपलब्ध होते है। उन्में से भी कुछ कोर्नियांं टरांसपांट होने के योगय ना होने के कारण उन्हें मैडीकल कालेजज को रिर्सच के लिए भेज दिया जाता हे। इस तरह हर साल तीस से पैतींस हजार कोर्नियांं ही टरांसप्लांट हो पाते है। जिसके चलते कोर्नियांं की मांग का सूची लंबी होती जा रही है। पंजाब में तो कोर्नियां कुलैकशन बहुत कम है।
                    उन्होंने बताया कि संस्था दाुरा अब तक 25 शरीरदानियों के मरणोपरांत शरीर लेकर मैडीकल कालेजों को रिर्सच के लिए भेज चुकी है और 196 शरीरदानियों की मरणोपरांत शरीर दान करने की वसीयत आ चुकी है। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने एक जुलाई 2003 को शरीरदान व अंगदान करने वालों को गार्ड आफ आनर देने को फैसला किया है जो सराहनीय फैसला है। हम पंजाब सरकार से मांग करते है कि शरीरदान करने वालों को मरणोंपरंत गार्ड आफ आनर दें और पंद्रह अगसत व 26 जनवरी को उनके परिवार वालों को सम्मान पत्र दें। उन्होंने कहा कि हम पंजाब सरकार से पंद्रह साल से मांग कर रहे है कि शरीरदानियों को मरणोपरांत शरीर मैडीकल कालेजों को भेजने के लिए 108 अैंबूलैंस व सिवल अस्पतालों को पत्र जारी करें। इसके ईलावा विधायकों व बिभिन्न जिलों के जिलाधीशों को हमारे पतिनिधिमंडल ज्ञापन दे चुके है। लेकि आज तक पंजाब सरकार ने कोई पत्र जारी नहीं किया। हम सेहत मंत्री से मांग करते है इस मामले को लेकर शीध्र पत्र जारी करें।
उन्होंने बताया कि हमारी संस्था ने कोशिश कर ड्राईविंग लाईसैंस बनवाने के समय फार्म में अंग दान करने को कालम शामिल करवा दिया है। सभ ड्राईविंग लाईसैंस बनवाने बालों को यह कालम जरूर भरना चाहिए। उन्होंने कहा कि नेत्रदान करने के हम सभी को फार्म भरने चाहिए और अगर ना भी फार्म भरा हो तो भी मरणोंपरांत नेत्रदान किए जा सकते है। इसके लिए मरने वाले के शरीर को अस्पताल नहीं ले जाना पड़ता। हम उनके घर से कोर्नियां कुलैकट कर लेते है। परिवारों को सबंधित व्यकित की मौत के बाद आखों को गीले कपड़े से ढक्क कर रखना होगा और आखों में सीधी हवा नहीं लगनी चाहिए। पांच से छे घंटे तक आखें दान की जा सकती है। कोर्नियां टरांसप्लांट करवाने के लिए आधा दर्जन आखों के अस्पतालों के साथ टाईअप किया हुया है। ताकि कोर्नियां की जरूरत वाले को उसके निकट ही कोर्नियां टरांसप्लांट की सहुलियत उपलब्ध करवाई जा सके।
  उन्होंने कहा कि अपील की कि किसी भी व्यक्ति दुारा दुारा दान किए दो कोर्नियां से दो लोगों की जिंदगी रोशन होती है। इसलिए आखें दान करने की लोगों में जागरूकता लहर पैदा करने की जरूरत है ताकि लोग ज्यादा से आखें दान करने के लिए आगे आए।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

सिद्धू की रिहाई न होने पर उनकी पत्नी डॉक्टर नवजोत कौर सिद्धू ने जाहिर किया गुस्सा : नवजोत सिद्धू एक खूंखार जानवर , इसी वजह से उन्हें रिहाई की नहीं दी जा रही राहत

लुधियाना : पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू को गणतंत्र दिवस पर आजादी नहीं मिल सकी। उनकी रिहाई के लिए घर में टेंट लगा तैयारियां की गई थीं, जो सब धरी रह गईं।...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

दिल्ली में पीएम मोदी से मिले सीएम सुक्खू : भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के लंबित 4300 करोड़ रुपये के एरियर का मुद्दा उठाया

एएम नाथ। शिमला  : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। उन्होंने प्रधानमंत्री से हिमाचल प्रदेश को हरित ऊर्जा संपन्न राज्य बनाने के लिए समर्थन मांगा।...
article-image
पंजाब

खालसा कालेज में कोर्स के नतीजे की प्राप्ति विषय पर वर्कशाप लगाई

गढ़शंकर : बब्बर अकाली मैमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में कालेज के अंदरुनी गुणवत्ता निश्चितता सैल (आई.क्यू.ए.सी.) द्वारा ‘कोर्स के नतीजे की प्राप्ति’ कोर्स आउटकम अटेनमैंट विषय पर वर्कशाप लगाई गई। कालेज प्रिंसिपल डा. बलजीत...
article-image
पंजाब

योग बच्चों में समग्र विकास को बढ़ावा देता है

 होशियारपुर/दलजीत अजनोहा/21 जून योग, एक प्राचीन अभ्यास जिसकी कालातीत प्रासंगिकता है, बच्चों को समग्र विकास के लिए एक गहन मार्ग प्रदान करता है। उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ाने के अलावा, यह व्यापक...
Translate »
error: Content is protected !!