रोडरेज विवाद : युवकों ने इकलौते बेटे की गोली मारकर की हत्या, मृतक के दोस्त व एक अन्य को भी लगी गोली, दोनों का चल रहा इलाज

by

आमृतसर : होली सिटी कॉलोनी के बाहर रोडरेज के विवाद में युवकों ने इकलौते बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात में मृतक के दोस्त व एक अन्य को भी गोली लगी। दोनों का अमनदीप अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि झगड़ा छुड़ाने की कोशिश करते वक्त युवक गुरुप्रवेश को गोली मारी गई। इसके बाद उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने चार युवकों समेत कुछ अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बलविंदर सिंह निवासी गांव रत्तोके जिला तरनतारन ने पुलिस को बताया है कि वह इस समय गली नंबर 8 मोहनी पार्क सामने खालसा कॉलेज में रहते हैं। 2011 तक उन्होंने कोऑपरेटिव चीनी मिल जीरा में नौकरी की। वर्तमान में वह खेतीबाड़ी कर रहे हैं। गुरुप्रवेश सिंह (22) उनका इकलौता बेटा था। वह खालसा कॉलेज में होटल मैनेजमेंट की डिग्री कर रहा था।
मंगलवार को उनका भाई रेशम सिंह गांव से घर आया। दशहरे की छुट्टी के कारण वह बेटे और पत्नी लखविंदर कौर के साथ घर में थे। इस दौरान उनके बेटे ने कहा कि उसके दोस्त सुमितपाल सिंह उर्फ बल निवासी अर्बन एस्टेट राम तीर्थ रोड ने उसे बुलाया है। उन्होंने बेटे को जाने से रोका और कहा कि आज त्योहार का दिन है, घर से बाहर न जाए। इसके बावजूद बेटा घर से चला गया। दोपहर बाद 12:30 बजे वह और उनका भाई दोनों मोटरसाइकिल पर बेटे की तलाश निकले। दोनों बेटे के दोस्त बल के घर राम तीर्थ रोड की तरफ जा रहे थे। राधा स्वामी डेरा राम तीर्थ रोड पर पहुंचे तो देख उनका बेटा गुरप्रवेश सिंह अपने दोस्त बल की कार में बैठा था। कार को बल चला रहा था। दोनों बाईपास की तरफ जा रहे थे।
उन्होंने मोटरसाइकिल कार के पीछे लगा दी। होली सिटी पुल के नजदीक बाईपास पर इनोवा क्रिस्टा कार और वरना का पहले से ही एक्सीडेंट हुआ था। वहां कुछ लड़के खड़े थे। उनके बेटे और उसके दोस्त ने वहां कार रोकी और उतरकर वहां खड़े लड़कों से बातचीत करने लगे। उस समय दोपहर के दो बजे थे। इसी दौरान वहां तीन और गाड़ियां आ गईं। इसमें से फतेह रंधावा निवासी गांव कुकड़ावाला अपने साथियों समेत बाहर निकला और बल के साथ हादसे के विवाद में झगड़ा करने लगा। उनका बेटा गुरु प्रवेश सिंह झगड़ा छुड़ाने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान फतेह रंधावा के साथ आए लड़कों ने हथियार निकाल लिए और हत्या के इरादे से फायरिंग कर दी। एक गोली उनके बेटे की बाजू में लगी और दूसरी गोली पेट में जा लगी। वह और उनका भाई दोनों ने यह देख शोर मचाया तो आरोपी हथियारों समेत गाड़ियों में फरार हो गए। उनका बेटा खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया।
उन्होंने बेटे को इलाज के लिए अमनदीप अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां उसकी मौत हो गई। वारदात के दौरान उनके बेटे के दोस्त सुमितपाल सिंह उर्फ बल की बाजू में भी गोली लगी है। वहां मौजूद अन्य युवक सावन प्रीत सिंह निवासी गांव कंबो की दोनों टांगों में गोलियां लगी हैं। दोनों गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल हैं।

दोस्त के साथ थी आरोपियों की रंजिश : गोलियां चलाने वालों में फतेह रंधावा, गुरविंदर मान बग्गा, परमन, भोला और कुछ अज्ञात शामिल हैं। आरोपी फतेह रंधावा और उनके बेटे के दोस्त सुमितपाल सिंह का पहले से ही कोई विवाद चल रहा है। इस दौरान जब सड़क हादसे के मामले में विवाद हुआ तो रंजिश में आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जिन लोगों की कारों में भिड़त हुई थी, उनमें कुछ बेटे के दोस्त के जानकार थे और कुछ आरोपियों के जानकार थे। वारदात के बाद अमृतसर सिटी पुलिस के आला अधिकारी और थाना कैंट के एसएचओ सुखइंदर सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

वो चाहती थी मैं उसका प्राइवेट पार्ट… सुसाइड से पहले अतुल ने खोले पत्नी के काले राज

नई दिल्लीः बेगुलुरू में एआई इंजीनीयर अतुल सुभाष की मौत से पूरे देश में सनसनी फैल गई है। सुभाष की मौत के बाद उनका वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अतुल...
article-image
पंजाब

डिप्टी स्पीकर जय किशन रोड़ी का अपने पैतृक गांव रोड़ी पहुंचने पर ढोल धमाके के साथ स्वागत

कंडी नहर में जल्द पहुंचेगा पानी : स. रोड़ी गढ़शंकर/पोजेवाल, 10 जुलाई बलाचौर के साथ लगते गढ़शंकर विधानसभा हलके के विधायक जय किशन रोड़ी के डिप्टी स्पीकर चुने जाने के उपरांत पैतृक गांव रोड़ी...
article-image
पंजाब

Rayat Bahra Institute of Pharmacy

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/June 11 : Rayat Bahra Institute of Pharmacy, in collaboration with NITTTR Chandigarh, organized a week-long Faculty Development Programme (FDP) on “Effective Teaching Process through Social Media.” Faculty members from various educational institutions actively...
article-image
पंजाब

जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनाव-2025 : मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन 19 अगस्त को 20 से 27 अगस्त तक दावे और एतराज़ लिए जाएंगे..3 सितंबर को होगी अंतिम प्रकाशना

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : राज्य चुनाव आयोग, पंजाब ने 5 अक्टूबर, 2025 तक होने वाले जिला परिषद एवं पंचायत समिति के आम चुनावों के लिए मतदाता सूचियों को अपडेट करने हेतु समय-सारिणी जारी की गई...
Translate »
error: Content is protected !!