लंदन दौरे में एक भी सरकारी पैसा नहीं किया खर्च.. विपक्ष बिना मुद्दों के चलते कर रहा राजनीति : सीएम सुक्खू

by

एएम नाथ : शिमला । हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी और विपक्ष पर करारा पलटवार किया।

उन्होंने साफ किया कि उनका हालिया लंदन दौरा पूरी तरह निजी था और इस पर सरकार का एक भी रुपया खर्च नहीं हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अपनी बेटी का एडमिशन कराने लंदन गए थे, लेकिन विपक्ष ने इस निजी यात्रा को भी राजनीतिक रंग देने की कोशिश की। उन्होंने दो टूक कहा कि जनता को गुमराह करने वाली यह राजनीति भाजपा को शोभा नहीं देती।

इसी दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल के विदेश दौरे को लेकर उठे विवाद पर भी मुख्यमंत्री ने स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि जिस अधिसूचना को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, उसमें किसी अधिकारी के हस्ताक्षर तक नहीं हैं।

सुक्खू ने साफ किया कि उनकी अनुमति के बिना कोई भी मंत्री या अधिकारी विदेश यात्रा नहीं कर सकता। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठे आरोप गढ़कर भ्रम फैलाना उनकी आदत बन चुकी है।

मुख्यमंत्री ने सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सीमेंट पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया है, बल्कि विपक्ष मुद्दों को तोड़मरोड़ कर पेश कर रहा है। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने से हिमाचल प्रदेश को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। यही हाल अन्य छोटे राज्यों का भी है और सभी ने अपनी समस्या केंद्र सरकार के सामने रखी है।

सुक्खू ने विपक्ष से सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिमाचल के लिए घोषित 1500 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज का इंतजार अभी तक क्यों किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आपदा से जूझ रहे हिमाचल को इस समय पैसों की सख्त जरूरत है।

मुख्यमंत्री ने राज्य की आर्थिक स्थिति पर भी खुलकर बात की। उन्होंने स्वीकार किया कि हिमाचल वित्तीय तंगी से गुजर रहा है और आने वाले चार से पांच महीनों तक हिमाचल पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) और हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के कर्मचारियों को वेतन मिलने में देरी हो सकती है। हालांकि उन्होंने भरोसा दिलाया कि कर्मचारियों को वेतन और पेंशन समय पर मिलना सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। सुक्खू ने इसके लिए पिछली भाजपा सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि मौजूदा सरकार हर हाल में हालात को सुधारने के लिए प्रयासरत है।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने आज शिमला में छह मोबाइल फॉरेंसिक वाहनों को हरी झंडी दिखाकर पुलिस को समर्पित किया। प्रत्येक वाहन की कीमत 65 लाख रुपये है और ये आधुनिक तकनीक से लैस हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन वाहनों से अपराध की जांच तेजी से और सटीक ढंग से हो सकेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि पुलिस को इससे अपराध नियंत्रण में बड़ी मदद मिलेगी।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

माता नवाही देवी मेला विधिवत रूप से शुरू मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार ने की अध्यक्षता

एएम नाथ। सरकाघाट, 14 जून :  उपमण्डल सरकाघाट की ग्रांम पंचायत नवाही में माता नवाही देवी मेला पारंम्परिक शोभायात्रा के साथ शुरू हो गया।  14 जून से 17 जून तक आयोजित होने वाले इस...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ननखड़ी में सीए स्टोर खोलने के किए जायेंगे हर संभव प्रयास: लोक निर्माण मंत्री : विक्रमादित्य सिंह ने की ननखड़ी में आयोजित नागरिक अभिनंदन अध्यक्षता की

शिमला, 05 जुलाई – ननखड़ी में सीए स्टोर खोलने के हर संभव प्रयास किए जायेंगे ताकि क्षेत्र के किसानों को सेब के भंडारण के लिए उचित सुविधा उपलब्ध हो। यह बात आज लोक निर्माण,...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

खनौरी बॉर्डर पर स्ट्रेचर से मंच पर लाए गए डल्लेवाल : राकेश टिकैत ने टोहाना में भरी हुंकार – महापंचायत में उमड़ी किसानों की भीड़

खनौरी बॉर्डर / टोहाना :   किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 40 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं। उनकी हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। सुप्रीम कोर्ट और पंजाब सरकार उन्हें लगातार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ओपीएस बहाली से प्रदेश के लाखों कर्मचारियों का वर्तमान और भविष्य हुआ सुरक्षित – मुकेश अग्निहोत्री

कर्मचारी पूरी ईमानदारी व कर्त्तव्य निष्ठा से अपनी डयूटी का निर्वहन करें – उपमुख्यमंत्री ऊना, 21 जुलाई – ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने पर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ व न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ ब्लॉक हरोली...
Translate »
error: Content is protected !!