गढ़शंकर : बिना स्वार्थ आम आदमी पार्टी के लिए दिन रात काम किया बहुत दोस्त व रिश्तेदारों ने मुझे सलाह देते थे कि भनोट साब कोई नौकरी कर लें। मैं उन्हें एक ही जवाब देता था। नौकरी करने से मेरे परिवार का पेट भरना आसान हो जाएगा। परंतु मेरी तनख्वाह से पंजाब के लोगों का भला कैसे होगा।
हमारे पंजाब प्रधान मौके के मुख्यमंत्री भगवंत मान जी। अक्सर एक बात कहते थे कि जंगल को आग लगी, चिडिय़ा कुछ चोंच भर पानी लेकर जाती है, बाकी उसका मजाक उड़ाते हैं। चिडिय़ा कहती है कि जब इतिहास लिखा जाएगा मेरा नाम आग बुझानों वालों में लिखा जाएगा। इसी तरह आज जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में 10000 पंजाब पुलिस एवं 15000 अन्य विभागों में सरकारी नौकरियों का एलान किया गया। मुख्यमंत्री भगवंत मान पर गर्व महसूस किया तथा अपने आप पर गर्व महसूस किया कि हम भी इस क्रांति का हिस्सा बनें। नहीं तो पिछले 70 सालों सो जितनी सरकारें बनीं, साढ़े चार साल सत्ता का मजा लेकर अंतिम 6 महीने नौकरियों का ऐलान कर देती तथा अगली सरकार उसे भंग कर देती थी। इसी तरह पंजाब के यूथ के साथ मजाक किया जाता तथा फार्म भरने के नाम पर लूटा जाता था।
लंबे समय से की गई मेहनत रंग लाई
Mar 26, 2022