लखपति दीदी पहल के सफल कार्यान्वयन को लेकर बैठक आयोजित : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षता

by
विशेष जागरूकता शिविर आयोजित करने के दिए निर्देश
एएम नाथ। चंबा : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि ज़िला में स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों की आर्थिकी में सुधार लाने के लिए खंड स्तर पर विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएं।
वह आज राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्यान्वित की जा रही लखपति दीदी पहल के ज़िला चंबा में सफल कार्यान्वयन को लेकर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
उपायुक्त ने स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों में कौशल विकास को लेकर लखपति दीदी पहल के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा के दौरान ज़िला के विभिन्न विकास खंडों से चयनित स्वीकृत क्षमता (अप्रूव्ड पोटेंशियल दीदीस) की 7009 दीदियों की संख्या को और बढ़ाने के लिए सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुकेश रेपसवाल ने ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, उद्योग विभाग तथा मत्स्य पालन विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं का कन्वर्जेंस कर स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों की आर्थिकी को सुदृढ़ बनाने को निर्देशित किया।
उपायुक्त ने स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों में कौशल विकास से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और बढाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण प्रशिक्षण संस्थान (आरएसईटीआई) द्वारा जिला के भेड़-बकरी पालक बहुल क्षेत्रों में शीप शेअरिंग मशीन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने को लेकर भी आवश्यक कार्यवाही को कहा।
साथ में उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि 3 लाख से 6 लाख तक की वार्षिक आय अर्जित करने वाली लखपति दीदियों के सफलता पूर्वक कार्यों की जानकारी को अन्य स्वयं सहायता समूहों के साथ भी साझा की जाए तथा खंड स्तर पर विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएं।
उन्होंने स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की बिक्री को लेकर ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को सभी विकास खंडों में बिक्री केंद्र भवन बनाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मेहरा, ज़िला विकास अधिकारी ओपी ठाकुर, उपनिदेशक पशुपालन डॉ. मुंशी कपूर,उपनिदेशक कृषि डॉ. भूपेंद्र सिंह, ज़िला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान, अर्थशास्त्री ज़िला विकास विनोद कुमार, कौशल विकास निगम से यंग प्रोफेशनल तनु कुमारी, आरएसईटीआई से मनीष कुमार, लीड बैंक से विवेक चौहान सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

खुशखबरी – राशन डिपो में फरवरी से 16.65 लाख राशनकार्ड धारकों को मिलेगा ये चीज, CM ऑफिस पहुंची फाइल

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश के 16.65 लाख राशनकार्ड धारकों के लिए खुशखबरी है। फरवरी से राशन डिपो में उपभोक्ताओं को सरसों तेल उपलब्ध कराया जाएगा। सरसों और रिफाइंड तेल की खरीद से...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

जिसे भी कांग्रेस का आलाकमान चुनाव लड़ने को कहता है वह दूसरे का नाम बता देता : ज़िंदगी के साथ और ज़िंदगी के बाद भी लूट करना चाहती है कांग्रेस –

देश के नेतृत्व के लिए मोदी सबसे क्षमतावान नेता : जयराम ठाकुर एएम नाथ। चंबा : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि यह चुनाव लोक सभा का चुनाव है। जो देश के लिए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सिविल अस्पताल घुमारवीं और सीएचसी भराड़ी में रोगी कल्याण समिति की बैठक: सुविधाओं के विस्तार के लिए एक दर्जन से अधिक प्रस्ताव स्वीकृत

मंत्री राजेश धर्मानी बोले राज्य सरकार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों को उनके घर-द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रोहित भदसाली।  घुमारवीं, 21 नवंबर :  नगर नियोजन, आवास, तकनीकी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

साच पास सड़क आगामी आदेशों तक आवाजाही के लिए बंद : DC मुकेश रेपसवाल

एएम नाथ। चम्बा :  जनजातीय उपमंडल पांगी को जिला मुख्यालय चंबा से जोड़ने वाला साच पास आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है। सार्वजनिक सुरक्षा और अप्रिय घटनाओं की रोकथाम की दृष्टिगत मोटर...
Translate »
error: Content is protected !!