लद्दाख के चरवाहे भिड़े चीनी सैनिकों से : पत्थर मारकर चीनियों को खदेड़ा , भेड़ चराने से रोका तो डटकर दिया जवाब

by

नई दिल्ली  :  लद्दाख में कुछ भारतीय चरवाहों ने चीन से लगी सीमा के पास चीन के सैनिकों के बीच संघर्ष की स्थिति देखने को मिली है। भारतीय चरवाहे इस इलाके में भेड़ें चराने आए थे। इस दौरान चीनी सैनिकों ने इन्हें रोकने की कोशिश की।

भारतीय चरवाहों ने चीनी सैनिकों से कहा कि वो जिस जमीन पर खड़े हैं वो मिट्टी भारत की है। ये घटना इस महीने की शुरुआत की बताई जा रही है। 2020 में हुए गलवान विवाद के बाद से स्थानीय चरवाहों ने इस इलाके का इस्तेमाल बंद कर दिया था।  लेकिन एक बार फिर से वे इस इलाके में पशुओं को चराने के लिए ले जाने लगे हैं। गलवान विवाद के बाद से ये पहली बार है जब चरवाहों ने इस इलाके को अपना बताया और चीनी सैनिकों को यहां से जाने को कहा। इस बातचीत का वीडियो अब वायरल हो रहा है।  सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चीनी सैनिक लद्दाख के काकजंग इलाके में भारतीय चरवाहों को रोक रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि यह क्षेत्र चीन का है। द हिंदू के अनुसार, 2 जनवरी को हुए टकराव में कथित तौर पर चरवाहों ने चीनी कर्मियों पर पत्थर फेंके।

यह घटना लद्दाख के न्योमा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत काकजंग में पेट्रोलिंग पॉइंट (पीपी) 35 और 36 के पास हुई। न्योमा के पार्षद इशी स्पालजैंग ने अखबार द हिन्दू को बताया कि विवादित क्षेत्र वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के बारे में भारत की धारणा के अनुरूप है।  वीडियो में क्षेत्र में चीनी सैनिकों और उनके वाहनों की मौजूदगी देखी गई, जबकि भारतीय सुरक्षा बलों की उल्लेखनीय अनुपस्थिति है। लगभग 9 मिनट लंबे वीडियो में दिख रहा है कि चीनी सैनिक, भारतीय चरवाहों का वीडियो बना रहे हैं।  वीडियो में चीनी बख्तरबंद वाहन और कई सैनिक दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान चीनी सैनिक गाड़ी का हॉर्न बजाकर कर चरवाहों को वहां से चले जाने का संकेत दे रहे हैं, लेकिन चरवाहे भी वहां डटकर खड़े होते हैं और चीनी सैनिकों के साथ बहस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को साझा करने वाले लद्दाख के सांसद ने कहा कि चरवाहों ने जगह छोड़ने से इनकार कर दिया और सैनिकों पर पथराव भी किया। पूर्वी लद्दाख के चुशुल से पार्षद कोंचोक स्टेन्जिन ने एक्स पर ये वीडियो शेयर किया। उन्होंने पोस्ट कर लिखा- देखिए किस तरह से हमारे स्थानीय लोगों ने चीन की सेना के सामने अपनी बहादुरी दिखाते हुए दावा किया कि जिस इलाके में उन्हें दाखिल होने से रोक रहे हैं वह हमारे बंजारों की ही चरागाह भूमि है।

उन्होंने आगे कहा कि चीन की सेना हमारे बंजारों को उनकी ही भूमि पर मवेशियों को चराने से रोक रही थी। मैं हमारे बंजारों को सलाम करता हूं, जो हमेशा हमारी जमीन की रक्षा के लिए देश की दूसरी संरक्षक शक्ति के रूप में खड़े रहते हैं।  एक अन्य पोस्ट मेंपार्षद कोन्चोक ने लिखा कि पूर्वी लद्दाख के बॉर्डर वाले इलाकों में भारतीय सेना की फायर फ्यूरी कॉर्प्स सकारात्मक बदलाव लाई है, जिसे देखकर खुशी होती है।

पैंगोग झील के उत्तरी किनारे से सटे चारागाह पर हमारे चरवाहों और बंजारों को हक दिलाने में सेना ने मदद की है। मजबूत सैन्य-नागरिक संबंध बनाने और बॉर्डर से सटे इलाकों के लोगों के हितों का ध्यान रखने के लिए भारतीय सेना का आभारी हूं।  रिपोर्ट में बताया गया है किटकराव के बाद, 12 जनवरी को, सरपंच, उप-विभागीय मजिस्ट्रेट, भारतीय सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के अधिकारियों ने चरागाह स्थल का दौरा किया था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंकज कृपाल के बड़े भाई के देहांत पर सांसद मनीष तिवारी ने दुख प्रकट किया

गढ़शंकर : काग्रेस के बरिष्ठ नेता व बार एसोसिएशन गढ़शंकर के अध्यक्ष एडवोकेट पंकज कृपाल की बड़े भाई शील महिन बौबी का गत दिनों दिहांत हो गया था। उनकी आत्मिक शांति के लिए गरूड़...
article-image
पंजाब

एमएसपी पर कानून लाने के लिए प्रस्ताव पास करके केंद्र को भेजे पंजाब सरकार: सांसद मनीष तिवारी

विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर पास किया जाए प्रस्ताव; लोकसभा में भी उठाया था मुद्दा रोपड़, 17 फरवरी: किसानों द्वारा केन्द्र सरकार एमएसपी पर कानून की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष ने की गोद भराई की रस्म

बालिका का मनाया जन्मोत्सवए एम नाथ, चम्बा : जिला चम्बा में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से राष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बालिका जन्मोत्सव मनाने के साथ...
article-image
पंजाब

To promote the Pradhan Mantri

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha August 7 :To promote the Pradhan Mantri Viksit Bharat Rojgar Yojana (PM-VBRY), a special awareness program was organized today by the EPFO Regional Office Jalandhar at Quantum Paper Mills Ltd., Saila Khurd,...
Translate »
error: Content is protected !!