लॉरेंस बिश्नोई ने टॉप 10 टारगेट सूची का किया खुलासा : सलमान खान का नाम सबसे ऊपर, जिगाना पिस्तौल अमेरिका से मंगवाई थीं

by

चंडीगढ़ : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपनी टॉप 10 टारगेट सूची का खुलासा राष्ट्रीय जांच एजेंसी के समक्ष करते हुए कहा कि अभिनेता सलमान खान का नाम उन्में सबसे ऊपर है। दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगुनप्रीत सिंह का भी नाम शामिल है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी से लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि वर्ष 1998 में सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया था। बिश्नोई समुदाय काले हिरण को पवित्र मानता है। समुदाय की आहत भावनाओं का बदला लेने के लिए वह सलमान खान को मारना चाहता था। बिश्नोई ने पिछले साल दिसंबर में एनआईए के सामने कबूल किया था कि उनके निर्देश पर उनके सहयोगी संपत नेहरा ने सलमान खान के मुंबई स्थित आवास की रेकी की थी। नेहरा को हालांकि हरियाणा पुलिस के विशेष कार्य बल ने गिरफ्तार कर लिया था।
इस साल 11 अप्रैल को सलमान खान को एक धमकी भरी कॉल आई थी। मुंबई पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था। उस पर अभिनेता को धमकी भरा ईमेल भेजने का आरोप है। वहीं सलमान खान से जुड़ा एक धमकी भरा पत्र भी मिला था। इसके बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाकर वाई प्लस श्रेणी की कर दी थी।
मुंबई पुलिस ने अभिनेता सलमान खान के कार्यालय को कथित रूप से धमकी भरे ईमेल भेजने के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गर्ग के खिलाफ केस दर्ज किया है। बांद्रा पुलिस ने आईपीसी की धारा 506 (2), 120 (बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगुनप्रीत भी निशाना :
बिश्नोई ने एनआईए से कहा कि वह सलमान खान के अलावा दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगुनप्रीत को भी निशाना बना रहे थे। बिश्नोई ने कहा कि शगुनप्रीत उनकी हिट लिस्ट में था। शगुनप्रीत पर विक्की मिड्डूखेड़ा के हत्यारोपियों को पनाह देने का आरोप है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ ने दावा किया था कि उसने विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला लिया है। बिश्नोई ने एनआईए के सामने कबूल किया कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या के विकास सिंह ने गिरोह के गुर्गों को बाद में शरण दी।

जिगाना पिस्तौल अमेरिका से मंगवाई : लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि उसने वर्ष 2021 में कुख्यात गोगी गिरोह के लिए गोल्डी बराड़ के माध्यम से अमेरिका से दो ‘जिगाना’ पिस्तौल खरीदी थीं। गिरोह के सदस्यों ने इस साल अप्रैल में तिहाड़ जेल की कोठरी के अंदर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी। कनाडा बैठे गोल्डी बराड़ ने ताजपुरिया की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
अब इंटेलीजेंस एजेंसियों को शक है कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या में इसी जिगाना पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया है। जिसे लॉरेंस बिश्नोई ने मुहैया करवाई थी। बता दें कि पुलिस की मौजूदगी में 15 अप्रैल की रात प्रयागराज में एक अस्पताल ले जाते समय अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गर्मी फिर से दिखाएगी अपना भीषण प्रकोप : मौसम विभाग ने हीट वेव का अलर्ट किया जारी, अबोहर में सबसे ज्यादा 47.6 डिग्री तापमान दर्ज

जालंधर : पंजाब के सभी 23 जिलों का तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया है। फाजिल्का के अबोहर में सबसे ज्यादा 47.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं, मौसम विभाग ने आज 23...
article-image
पंजाब

Recovery of property tax, water

Hoshiarpur/Jan17/Jan.17 :  Municipal Corporation Commissioner Dr. Amandeep Kaur said that recovery of property tax, water supply and sewerage bills, trade license and rent/tahibazari has started in the Municipal Corporation office. Counters have been set up...
article-image
पंजाब

श्री राम नवमी के अवसर पर माता चिंतपूर्णी मंदिर गढ़शंकर में किया कंजक पूजन

गढ़शंकर, 6 अप्रैल :  पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री राम नवमी का त्यौहार माता चिंतपूर्णी मंदिर नंगल रोड गढ़शंकर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र से बड़ी संख्या में...
article-image
पंजाब , हरियाणा

शहर का सर्वांगीण विकास और लोगों की समस्याओं का समाधान ही प्राथमिकता : पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मनीष तिवारी

सांसद मनीष तिवारी ने सेक्टर-22 में जनसभा के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं चंडीगढ़, 2 जुलाई: चंडीगढ़ से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने आज सेक्टर-22 के निवासियों के साथ बैठक की...
Translate »
error: Content is protected !!