लॉरेंस बिश्नोई ने टॉप 10 टारगेट सूची का किया खुलासा : सलमान खान का नाम सबसे ऊपर, जिगाना पिस्तौल अमेरिका से मंगवाई थीं

by

चंडीगढ़ : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपनी टॉप 10 टारगेट सूची का खुलासा राष्ट्रीय जांच एजेंसी के समक्ष करते हुए कहा कि अभिनेता सलमान खान का नाम उन्में सबसे ऊपर है। दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगुनप्रीत सिंह का भी नाम शामिल है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी से लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि वर्ष 1998 में सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया था। बिश्नोई समुदाय काले हिरण को पवित्र मानता है। समुदाय की आहत भावनाओं का बदला लेने के लिए वह सलमान खान को मारना चाहता था। बिश्नोई ने पिछले साल दिसंबर में एनआईए के सामने कबूल किया था कि उनके निर्देश पर उनके सहयोगी संपत नेहरा ने सलमान खान के मुंबई स्थित आवास की रेकी की थी। नेहरा को हालांकि हरियाणा पुलिस के विशेष कार्य बल ने गिरफ्तार कर लिया था।
इस साल 11 अप्रैल को सलमान खान को एक धमकी भरी कॉल आई थी। मुंबई पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था। उस पर अभिनेता को धमकी भरा ईमेल भेजने का आरोप है। वहीं सलमान खान से जुड़ा एक धमकी भरा पत्र भी मिला था। इसके बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाकर वाई प्लस श्रेणी की कर दी थी।
मुंबई पुलिस ने अभिनेता सलमान खान के कार्यालय को कथित रूप से धमकी भरे ईमेल भेजने के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गर्ग के खिलाफ केस दर्ज किया है। बांद्रा पुलिस ने आईपीसी की धारा 506 (2), 120 (बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगुनप्रीत भी निशाना :
बिश्नोई ने एनआईए से कहा कि वह सलमान खान के अलावा दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगुनप्रीत को भी निशाना बना रहे थे। बिश्नोई ने कहा कि शगुनप्रीत उनकी हिट लिस्ट में था। शगुनप्रीत पर विक्की मिड्डूखेड़ा के हत्यारोपियों को पनाह देने का आरोप है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ ने दावा किया था कि उसने विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला लिया है। बिश्नोई ने एनआईए के सामने कबूल किया कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या के विकास सिंह ने गिरोह के गुर्गों को बाद में शरण दी।

जिगाना पिस्तौल अमेरिका से मंगवाई : लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि उसने वर्ष 2021 में कुख्यात गोगी गिरोह के लिए गोल्डी बराड़ के माध्यम से अमेरिका से दो ‘जिगाना’ पिस्तौल खरीदी थीं। गिरोह के सदस्यों ने इस साल अप्रैल में तिहाड़ जेल की कोठरी के अंदर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी। कनाडा बैठे गोल्डी बराड़ ने ताजपुरिया की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
अब इंटेलीजेंस एजेंसियों को शक है कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या में इसी जिगाना पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया है। जिसे लॉरेंस बिश्नोई ने मुहैया करवाई थी। बता दें कि पुलिस की मौजूदगी में 15 अप्रैल की रात प्रयागराज में एक अस्पताल ले जाते समय अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

तीन सौ नशीली गोलीयों सहित दो युवक ग्रिफतार, बाईक चोरी के आरोप में भी एक युवक ग्रिफतार

गढ़शंकर : गढ़शंकर पुिलस ने गशत दौरान दो एक्टिवा स्वार युवकों को तीन सौ नशीली गोलीयों सहित ग्रिफतार कर एनडीपीएस एकट तहत मामला दर्ज कर लिया। जानकारी मुताबिक गढ़शंकर पुलिस की एक पुलिस पार्टी...
article-image
पंजाब

‘सरकार तुहाडे द्वार’ – सार्वजनिक शिकायत निवारण कैंप के दौरान विधायक जसवीर सिंह राजा गिल ने सुनी लोगों की शिकायतें

उप मंडल टांडा के गांव मसीतपल कोट में 10 गांवों के लोगों की शिकायतों का किया गया निपटारा टांडा/होशियारपुर, 22 दिसंबर:   मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर लोगों को उनके घरों...
article-image
पंजाब

पंजाब के शिक्षा मंत्री के नाम पर DDR दर्ज कर की जाने की बात कही जा रही : असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा आत्महत्या करने का मामले मेँ परिवारवालों और विपक्षी पार्टियों द्वारा प्रदर्शन करने के बाद पुलिस ने की कारवाई

रोपड़ : रोपड़ में एक असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा आत्महत्या करने का मामले ने तूल पकड़ लिया है। परिवार व अकाली दल के प्रदर्शन के बाद आखिरकार पंजाब के शिक्षा मंत्री के नाम पर DDR...
पंजाब

सुंदर शाम अरोड़ा की तरफ से सरदार बहादुर अमीं चंद सोनी आर्म्ड फोरसिज प्रैपरेटरी इंस्टीट्यूट के लिए कैप्टन अमरिन्दर सिंह और अम्बिका सोनी का धन्यवाद

बजवाड़ा इंस्टीट्यूट पंजाब के लड़के-लड़कियों की भारतीय फौज में नुमायंदगी को और बढ़ायेगा – अरोड़ा होशियारपुर, 3 फरवरीः  पंजाब के उद्योग और वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने गाँव बजवाड़ा में बनने वाले सरदार...
Translate »
error: Content is protected !!