लोकतंत्र की जगह तानाशाही की राह पर आम आदमी पार्टी :  शिक्षा मंत्री बैंस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ ब्यान की कड़ी निंदा की डीटीएफ ने

by
गढ़शंकर : डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम देव सिंह, महासचिव मुकेश कुमार और वित्त सचिव अश्विनी अवस्थी ने  मुद्दों को ठोस रूप से समाधान करने के जगह शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा बातचीत के लिए सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने की जगह  शिक्षा विभाग  को प्रदर्शनकारियों से मुक्त करने के बयान को अलोकतांत्रिक बताते हुए कड़ी निन्दा की।
डीटीएफ जिलाध्यक्ष सुखदेव दानसीवाल व जिला सचिव इंद्रसुखदीप सिंह उडरा ने कहा कि शिक्षा मंत्री परस्पर संघर्ष के रहे पक्षों से गंभीर बातचीत करने के जगह समय निकल रहे है। गत 12 अक्टूबर को डीटीएफ, ईटीटी शिक्षक संघ 6505 और ओडीएल से शिक्षा मंत्री बैंस ने अधिकारियों की मौजूदगी में  निर्णायक बैठक करने के बजाय 40 दिन बाद फिर से मिलने की बात कहकर खानापूर्ति कर है। इसके  ईलावा कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले इस आम आदमी पार्टी के नेता विभिन्न वर्गों के धरने पर जाकर पिछली सरकारों के खिलाफ  खूब बोलते थे।  लेकिन अब आप सरकार अकाली-कांग्रेस सरकारों की तरह लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचल रही है। उन्हीनो ने कहा कि वास्तव में आम आदमी पार्टी की वर्तमान सरकार भी एक ऐसी पार्टी है जो कॉर्पोरेट समर्थक है, राजनीति को केंद्रीकृत कर रही है और अन्य सत्ताधारी राजनीतिक दलों की तरह जनविरोधी नीतियों को लागू कर रही है।
डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट के नेता मनजीत सिंह दसुहा, राजिंदर सिंह बुलोवाल, रेशम सिंह बलजीत सिंह मनजीत सिंह फतेहपुर करनैल सिंह, अशनी कुमार, अजय कुमार मंजीत सिंह बंगा, रमेश कुमार, हरिंदर सिंह ने कहा कि मंत्री का ऐसा रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संघर्ष तेज किया जाएगा। जिसके तहत ओडीएल वर्ष 11-11 से शिक्षकों की नियमित पदस्थापना आदेश जारी न होने तथा मूल भर्ती के समस्त लाभ की बहाली नहीं किये जाने के विरोध में 23 अक्टूबर को दीपावली के अवसर पर 9 कैबिनेट मंत्रियों के घरों के सामने (4500 ईटीटी) 180 ईटीटी शिक्षकों द्वारा पंजाब सरकार का अर्थी फूंक प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमे बड़ी संख्या में अध्यापक भाग लेंगे। जिसके बाद समस्याओं का समाधान नहीं होने पर छह नवंबर को आनंदपुर साहिब में प्रांतीय रैली कर शिक्षा मंत्री के आवास को घेर लिया जाएगा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

भारत की 8.7 फीसदी आबादी शूगर से पीड़ित- डा. रघूवीर

गढ़शंकर। एसएमओ डा. रघुवीर सिंह ने बताया कि हैल्थ वैलनैस सैंटरों में शुगर, हाईपरटैंशन व मोटापे जेसे अलग-अलग गैर संचारी बीमारियों के लिए लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। यह स्क्रीनिंग कैंपों का...
article-image
पंजाब

करीब ढाई करोड़ की लागत से जिले के 41 सरकारी स्कूलों में बनाई जाएगी अत्याधुनिक स्टैम लैब्स ,सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फलाही से की इनोवेशन स्टैम लैब्स की शुरुआत राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने की

होशियारपुर, 28 फरवरी: जिले के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान व गणित जैसे विषयों को आसान, दिलचस्प बनाने के साथ-साथ उनकी वैज्ञानिक सोच को प्रफुल्लित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की...
Translate »
error: Content is protected !!