लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने की बैठक की अध्यक्षता : विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं बारे की समीक्षा 

by

चंबा में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित

एएम नाथ। चम्बा  :  जिला मुख्यालय चंबा में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया। विकास कार्यों तथा योजनाओं की समीक्षा से संबंधित इस बैठक की अध्यक्षता लोकसभा सांसद राजीव भारद्वाज ने की। बैठक में लोक निर्माण, जल शक्ति, मनरेगा, शिक्षा , महिला एवं बाल विकास विभाग, एचपीएसईबीएल, कृषि, पशुपालन, बागवानी प्रधानमंत्री आवास योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना तथा स्वच्छ भारत मिशन सहित विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं बारे विस्तृत चर्चा की गई।

इस अवसर पर डॉ राजीव भारद्वाज ने कहा कि विकास कार्यों को न्यूनतम समय अवधि में पूर्ण करने के लिए दिशा समीति के गैर सरकारी सदस्य तथा जन प्रतिनिधि जिला में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें ताकि जमीनी स्तर पर पात्र लोगों को यथाशीघ्र योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को विभागीय योजनाओं के संबंध में जिला के ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों में जागरूकता शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये।
बैठक में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने लोकसभा सांसद को अवगत करवाया कि मनरेगा के अंतर्गत जिला चंबा में वित्त वर्ष 2024-25 में 144000 जॉब कार्ड धारक हैं, इनमें से 86999 मनरेगा मजदूरों ने रोजगार की मांग की थी तथा सभी को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है। जिला में 8991 मनरेगा मजदूरों ने 100 दिन का कार्य दिवस पूरा किया है उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 221 करोड़ 3 लाख 43 हजार रुपए खर्च किए गए हैं जिसमें मजदूरी के रूप में 126 करोड़ 56 लाख 96 हजार रुपए तथा मैटीरियल के लिए 88 करोड़ 55 लाख 41 हजार रुपए खर्च किए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वित्त वर्ष 2023-24 तक जिला में 7602 आवास स्वीकृत किए गए थे जिसमें से 6785 पूर्ण कर लिए गए हैं जबकि 817 घरों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत जिला चंबा में कुल 88 कार्य स्वीकृत किए गए हैं जिनमें से 38 कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं, 25 कार्य प्रगति पर है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिला में अब तक कुल 18 किश्तों में 229 करोड़ 48 लाख 2 हजार रुपए दिए गए हैं। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिला चंबा में वित्त वर्ष 2024 -25 में 161 मामलों में 5 करोड़ 38 लाख 82 हजार रूपए खर्च कर 644 लोगों के रोजगार प्राप्त हुआ है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत जिला में कुल 282074 लाभार्थी है जिसमें अंतोदय अन्न योजना से संबंधित प्रत्येक राशन कार्ड धारक को 1 रूपए 20 पैसे/ किलोग्राम की दर से 18.8 किलोग्राम गेहूं का आटा तथा 15 किलोग्राम निशुल्क चावल दिए जा रहे हैं जबकि प्रायरिटी हाऊस होल्ड के तहत 2.8 किलोग्राम प्रति व्यक्ति 1 रूपए 20 पैसे/किलोग्राम की दर से तथा 2 किलोग्राम प्रति व्यक्ति निशुल्क चावल दिए जाते हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत वित्त वर्ष 2023-24 में 18,03,09765 रुपए तथा बर्ष 2024-25 के दौरान नवम्बर 2024 तक 9,6223,555 रूपए खर्च किए गए हैं। इस अवसर पर मेडीकल कॉलेज चंबा, पठानकोट-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्यों के अलावा पवित्र यात्रा मणिमहेश के पैदल यात्रा मार्ग के विषय में विशेष चर्चा की गई।, बैठक में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने सांसद डॉ राजीव भारद्वाज को आश्वस्त किया कि आज की बैठक में उनके द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए दिए गए दिशा निर्देशों की शत-प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में डलहौजी के विधायक डीएस ठाकुर तथा भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. जनक राज ने अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिक्षा और लोक निर्माण विभाग से संबंधित मामलों बारे अपनी अपनी बात रखी।
इससे पहले सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के 100 दिवसीय टीबी जांच अभियान के वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया, उन्होंने दिशा बैठक में उपस्थित सभी सरकारी अधिकारियों तथा गैर सरकारी सदस्यों को टीबी उन्मूलन के लिए अपना सहयोग देने बारे शपथ भी दिलवाई।
इस अवसर पर भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. जनक राज, डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डीएस ठाकुर, जिला परिषद चंबा की अध्यक्षा डॉ. नीलम कुमारी, नगर परिषद चंबा की अध्यक्षा नीलम कुमारी, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवानी महेला, एडीएम अमित मेहरा, लोनिवि के अधीक्षण अभियंता दिवाकर सिंह पठानिया, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 2 दिन में दिए 2 बड़े फैसले

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को लेकर दो दिन में दो बड़े फैसले दिए है। कोर्ट ने कहा है किसी मामले में कोई सूचना छिपाना, झूठी जानकारी और FIR की...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

लॉरेंस बिश्नोई के कट्टर दुश्मन गैंगस्‍टर कौशल चौधरी की पत्‍नी मनीषा चौधरी गिरफ्तार : रंगदारी और फायरिंग के मामलों में गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस ने जेल में बंद कुख्‍यात गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी गुरुग्राम से हुई है। कौशल चौधरी की पत्‍नी पर फोन कर लोगों से रंगदारी मांगले का...
article-image
हिमाचल प्रदेश

तीसरी बार बनी चैंपियन – हिमाचल महिला कबड्डी टीम ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रचा इतिहास

रोहित जसवाल। शिमला : हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम ने राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। फाइनल मुकाबले में हिमाचल ने...
हिमाचल प्रदेश

आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत ज़िला शिकायत निवारण समिति गठित

सोलन :  ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत ज़िला शिकायत निवारण समिति का गठन किया है। इस सम्बन्ध में आवश्यक आदेश जारी किए गए हैं। यह...
Translate »
error: Content is protected !!