लोक संस्कृति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों पर हर्ष व्यक्त करते हुए डीसी ने कहा कि यह गौरव का विषय

by
सांस्कृतिक विरासत ही हमारी पहचान: डीसी
पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती वर्ष पर जिला स्तरीय लोक नृत्य व वाद्य यंत्र प्रतियोगिता आयोजित
ऊना 23 फरवरी: भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा रोटरी चैक के समीप नगर परिषद् पार्किंग में जिला स्तरीय लोक नृत्य एवं लोक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एक दिवसीय इस प्रतियोगिता में उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। लोक नृत्य प्रतियोगिता में जिला 6 दलों तथा वाद्य यंत्र प्रतियोगिता 7 दलों ने भाग लिया।
इस अवसर पर कलाकारों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने बताया कि यह प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित की गई है। जिला ऊना की लोक संस्कृति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों पर हर्ष व्यक्त करते हुए डीसी ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि युवाओं द्वारा आज भी अपनी संास्कृतिक धरोहर को सहेज़ कर रखा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मण्डली कम से कम 5 बच्चों को अपनी इन पारंपरिक विधाओं को सिखाएं ताकि भविष्य में भी हमारी समृद्ध संस्कृति की पहचान बनी रहे तथा अन्यों को भी प्रेरणा मिलती रहे। उन्होंने युवा पीढ़ी का आहवान करते हुए कहा कि हमारी संास्कृतिक विरासत ही हमारी पहचान है जो हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है।
जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा संस्कृति संवर्धन एवं संरक्षण के क्षेत्र में विभाग द्वारा आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।
उपायुक्त ने विजेता दलों को पुरस्कार भी वितरित किये।
निर्णायक मण्डल में सेवानिवृत्त भंगड़ा प्रशिक्षक प्रितपाल सिंह, चैकीमन्यार कालेज के ललित कला प्रो. संजीव कुमार तथा संयोजक युवा सेवाएं एवं खेल विभाग सुमन लता शामिल थे।
लोक नृत्य प्रतियोगिता में शिक्षा भारती समूरकलां प्रथम
लोक नृत्य प्रतियोगिता में शिक्षा भारती बीएड कालेज समूरकलां ने प्रथम स्थान हासिल किया, जिन्हें 15000 रूपये का ईनाम दिया गया। जबकि दहाजा मंडली जखेड़ा की चमन लाल एण्ड पार्टी को द्वितीय स्थान पर रहने पर 12000 रूपये और आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 10000 रूपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये गये।
वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में कांसी राम एण्ड पार्टी नम्बर वन
वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में कांसी राम एण्ड पार्टी ने नम्बर वन रही उन्हें 11000 रूपये का पुरस्कार दिया गया, जबकि तिलक राज एण्ड पार्टी को द्वितीय स्थान हासिल करने पर 9000 रूपये तथा अनिल कुमार एण्ड पार्टी ने तृतीय स्थान पर रही जिसे 7000 रूपये इनाम राशि दी गई।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र डाॅ. लाल सिंह, वरिष्ठ साहित्यकार राणा शमशेर सिंह, सहायक सूचना अधिकारी रवि कुमार, शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त ओम प्रकाश, पर्यवेक्षक भाषा एवं संस्कृति विभाग के पवन कुमार सहित कलाकार व स्थानीय जनता उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

छात्रों ने साथी छात्र की रहस्यमय मौत के जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर ट्रैफिक जाम कर किया प्रदर्शन

साढ़े तीन घंटे बाद प्रदर्शनकारियों ने डिप्टी स्पीकर, डीएसपी से आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर मुख्य मार्ग पर लगाया धरना किया खत्म गढ़शंकर, 10 अक्टूबर : गढ़शंकर-चंडीगढ़ रोड पर स्थित गुरसेवा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एक तरफ मोदी और योगी तो दूसरी तरफ बिगड़े हुए शहजादे : ये भारतवर्ष को अपनी पुश्तैनी जायदाद समझते – कंगना रनौत

एएम नाथ । मंडी  : कांग्रेस शहजादों की पार्टी है। एक तरफ मोदी और योगी तो दूसरी तरफ बिगड़े हुए शहजादे हैं। ये भारतवर्ष को अपनी पुश्तैनी जायदाद समझते हैं। सुंदरनगर के दुर्गम क्षेत्र...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने ऊना जिला में 288 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए : पेखूबेला में 220 करोड़ रुपये की लागत से सौर ऊर्जा संयंत्र का शिलान्यास किया, सौर ऊर्जा संयंत्र से 27.71 करोड़ रुपये की वार्षिक होगी आय

ऊना : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज जिला ऊना को 287.68 करोड़ रुपए की 18 विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने ऊना विधानसभा क्षेत्र के पेखुबेला में हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

​शिमला में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन की मौत

एएम नाथ। ​शिमला : अप्पर ​शिमला के चौपाल उपमण्डल में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।...
Translate »
error: Content is protected !!