गढ़शंकर – गढ़शंकर पुलिस ने दो युवकों पर लड़की की फोटोज सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल करने के आरोप में एक युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। संतोख सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी कोट ने एसएसपी होशियारपुर को की शिकायत में बताया था कि मखन सिंह पुत्र दिलबाग सी, रणजीत सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह, परमजीत सिंह पुत्र जोगा सिंह व दीनू पुत्र प्रगट सिंह निवासी गोदीवाल थाना गढ़शंकर उसकी लड़की की फोटोज सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपने लड़कों के साथ पोस्ट कर वायरल कर रहे हैं जिसके कारण उसकी लड़की को बदनाम कर रहे हैं इसलिए इनके विरुद्ध कड़ी कारवाई की जाए। शिकायत की जांच डीएसपी सायबर क्राइम सेल द्वारा करने के बाद थाना गढ़शंकर में परमजीत सिंह पुत्र जोगा सिंह व मनदीप सिंह के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है।