गढ़शंकर: प्रधान मुख्य वन पाल पंजाब के निर्देशों मुताविक मुख्य वन पाल हिल्ज व वन पाल शिवालिक सर्कल तथा वन मंडल अफसर नवांशहर एट गढ़शंकर के नेतृत्व में वन रेंज गढ़शंकर के गांव भंडियार में पांच दिनों का लिवलीहुड ट्रेनिग प्रोग्राम में जूट तथा मैटी के विभिन्न तरह के चीजें को बनाने का सैल्फ हैल्प ग्रुपों को ट्रेनिग दी गई। जिसमें हिमाचल प्रदेश से आई ट्रेनर गुरमीत कौर तथा उनकी टीम दुारा पांच दिन सैल्फ हैल्प ग्रुपों के सदस्यों को प्रैकटीकल करवा कर पूरी ट्रेनिग दी गई। रेंज अफसर राम पाल ने ट्रेनिग लेने वाली सैल्फ हैल्प ग्रुप की सदस्यों को सर्टीफिकेट भी वितरित किए। रेंज अफसर राम पाल व समाजिक सलाहकार अनुराग शर्मा ने बताया कि इस ट्रेनिग का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का है ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आ सके। उन्होंने बताया कि ट्रेनिग लेने बवाली महिलाओं को सर्टीफिकेट भी वितरित किए जाएगे। इसके ईलावा वन विभाग दुारा अन्य गावों में भी ट्रेनिग प्रोग्राम चलाया जाएगा। दस दौरान फारैसट प्रोटैकशन कमेटी के प्रधान व सैल्फ हैल्प ग्रुप के सदस्यों ने हिस्सा लिया। वन गार्ड हरविंदर सिंह ने पूरे समागम की तैयारी करवाई।
वन रेंज गढ़शंकर के गांव भंडियार में पांच दिनों का लिवलीहुड ट्रेनिग प्रोग्राम में सैल्फ हैल्प ग्रुपों की सदस्यों को ट्रैनिग दी
Feb 25, 2021