होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : एक विशेष सम्मान समारोह के दौरान, वरिष्ठ पत्रकार दलजीत अजनोहा को माननीय न्यायाधीश राज पाल रावल, सी जे एम एवं सचिव, जिला कानूनी सेवाएँ प्राधिकरण, होशियारपुर द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किया गया।
यह सम्मान दलजीत अजनोहा के समाज सेवा, कानूनी जागरूकता और सामुदायिक कल्याण में दिए गए उल्लेखनीय योगदान को मान्यता देते हुए प्रदान किया गया। लीगल एड सर्विसेज, होशियारपुर के तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में कई प्रतिष्ठित हस्तियों और विधि विशेषज्ञों ने भाग लिया और दलजीत अजनोहा के न्याय और मानवता के लिए किए गए अथक प्रयासों की सराहना की।
माननीय न्यायाधीश राज पाल रावल ने डॉ. अजनोहा की समाज सेवा और कानूनी जागरूकता के प्रति अटूट समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा, “समाज कल्याण और कानूनी जागरूकता के लिए उनका योगदान अनुकरणीय है। यह सम्मान उनके उत्कृष्ट सेवा कार्यों के प्रति एक छोटा सा आभार प्रकट करने का प्रयास है।”
डॉ. दलजीत सिंह ने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी समाज के हित में अपनी निःस्वार्थ सेवा जारी रखने का संकल्प दोहराया।
यह कार्यक्रम न्याय और सामाजिक कल्याण के लिए मिलकर कार्य करने के महत्व को रेखांकित करते हुए धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ।