वर्ष-2022 में जिला को द्वितीय स्थान के लिए अधिकारियों को दी बधाई : सर्विस डिलीवरी में हो तत्परता और गुणवत्ता: हेमराज बैरवा

by
हमीरपुर 13 अक्तूबर। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जिला के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सरकार की ओर से प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाएं आम जनता तक तत्परता के साथ पहुंचनी चाहिए और इनकी क्वालिटी भी उच्च स्तर की होनी चाहिए। शुक्रवार को यहां डीआरडीए के सम्मेलन कक्ष में जिला सुशासन सूचकांक की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने ये निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 की जिला सुशासन सूचकांक रिपोर्ट में जिला हमीरपुर ने दूसरा स्थान हासिल किया है। अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत, कर्तव्यनिष्ठा एवं टीम वर्क के कारण ही यह संभव हुआ है। उपायुक्त ने कहा कि सुशासन और विकास के विभिन्न मानकों के आधार पर होने वाली इस रैंकिंग में अगली बार पहला स्थान हासिल करने के लिए संबंधित अधिकारी सभी मानकों में 100 प्रतिशत अंक हासिल करने के लिए कार्य करें।
विभिन्न मानकों में जिला की उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा, आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न आंकड़ों की अपडेशन, ई-चालान, ई-ऑफिस तथा कुछ अन्य मानकों में अभी सुधार की गुंजाइश है। संबंधित अधिकारी इस दिशा में तेजी से कार्य करें। उपायुक्त ने कहा कि आगामी रिपोर्ट में सरकार जिलों की रैंकिंग के लिए कुछ और नए मानक भी शामिल कर सकती है। इसके लिए भी अधिकारी पूरी तैयारी रखें। उन्होंने कहा कि अगर किसी विभाग को सर्विस डिलीवरी से संबंधित कोई समस्या आ रही है या इनफ्रास्ट्रक्चर में कोई कमी है तो वे तुरंत जिला प्रशासन को अवगत करवाएं। उपायुक्त ने बताया कि इनके लिए सुशासन सूचकांक की पुरस्कार राशि से भी बजट का प्रावधान किया जा सकता है।
इस अवसर पर जिला सांख्यिकीय अधिकारी अशोक कुमार ने जिला सुशासन सूचकांक के विभिन्न पहलुओं का ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में एडीसी मनेश कुमार और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

नूरपुर जट्टां में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी, मुकदमा दर्ज

गढ़शंकर, 18 अप्रैल : गढ़शंकर : गांव नूरपुर जट्टां में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के 15 अंग फाड़कर बेअदबी करने का मामला सामने आया है। बेअदबी की सूचना मिलने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल के सीमांत क्षेत्रों की सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी संभाले बीआरओ : मुख्यमंत्री सुक्खू

एएम नाथ।  शिमला, 12 अप्रैल । मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों में संपर्क सुविधा को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रदेश की कई सामरिक और पर्यटन की दृष्टि से...
हिमाचल प्रदेश

संदीप कदम शिमला का नया मंडल आयुक्त : 4 आईएएस और 9 एचएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी :

शिमला : हिमाचल सरकार ने 4 आईएएस और 9 एचएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने ट्रांसफर ऑर्डर भी जारी कर दिए हैं, जिसके अनुसार अधिकारियों को तुरंत...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

प्रकृति ने हिमाचल को आलौकिक सौंदर्य से नवाज़ा है और हिमाचल की मनभावन वादियां देश-विदेश के सैलानियों को करती आकर्षित : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

राज्य के अनछुए पर्यटक स्थलों को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा: मुख्यमंत्री टउ चोला में 13.25 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले संपर्क मार्गों का भूमि पूजन किया धर्मशाला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू...
Translate »
error: Content is protected !!