गढ़शंकर । काग्रेस के ओबीसी डिपार्टमेंट पंजाब के वाईस चैयरमेन राकेश कुमार ने आज कोविड वैकसीनेशन लगवाई और कहा कि कोरोना के बढ़ रहे मामले के चलते योगय लोगो को वैकसीनेशन करवानी चाहिए। क्योंकि इससे हम अपने आप को अपने परिवार को व अन्य लोगो की जिंदगी वचा सकते है। उन्होंने कहा कि सभी को कोरोना गाईडलाईनस की पालना करने का आग्राह करते हुए कहा कि घर से तभी निकले जव जरूरी हो और मासक पहन कर साथ में सैनीटाईजर लेकर ही जाए।