गढ़शंकर, 2 दिसंबर: आज विकास मंच गढ़शंकर द्वारा मार्केट कमेटी कर्यालय गढ़शंकर के समक्ष धरना दिया गया। धरने दौरान वक्ताओं ने संबोधित करते मांग की कि बीरमपुर मार्ग पर लुक डाली जए तथा खालसा कालेज गढ़शंकर से गांव दुगरी तक सड़क का निर्माण चालू किया जए। मंच की अध्यक्षता दीपक कुमार काउंसलर ने की। विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि यदि पंजाब सरकार ने काम चालू न करवाया तो संघर्ष तेज किया जाएगा। इस मौके कामरेड दर्शन सिंह मट्टू, कुलविंदर सिंह संघा, प्रिंसिपल जगदीश राय, चौधरी अच्छर सिंह और कृपाल पाला काउंसलर, गुरनेक भज्जल, महेंद्र कुमार बड्डोआण, कैप्टन करनैल सिंह, का तरसेम लाल, बलविंदर कुमार, हेमराज, संजीव राणा, भूपेंद्र सैनी ने संबोधित किया।
