होशियारपुर । विजिलेंस ने बिल्डिंग ब्रांच के इंस्पेक्टर गौरव ठाकुर को नकशा पास करवाने के लिए पांच हजार रिशवत लेते रंगे हाथों पकड़ा । इंस्पेक्टर गौरव ठाकुर के साथ आर्किटेक्चर दविंदर सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज किया । विजिलेंस आर्किटेक्चर दविंदर सिंह पर विचौलगी का आरोप लगाए गए।
विजिलेंस विभाग के डीएसपी निरंजन सिंह ने बताया के बज्वाड़ा के बिल्ला दिलावर जो असटाम फरोश का काम करता था उसके अपनी पत्नी के नाम पर दुकान बनाने के लिए एक प्लाट खरीदा था जिसका नक्शा पास करवाने के लिए उसने अक्टूबर 2020 में ऑन लाइन अप्लाई किया था ।
इस दौरान वह कई बार नगर निगम की इस ब्रांच के चक्कर लगता रहा लेकिन वहा अधिकारियो ने उसको कोई पल्ला नहीं पकड़ाया । इस दौरान बिल्डिंग ब्रांच के इंस्पेक्टर गौरव ठाकुर ने नक्शा पास करने के एवज में 10 हज़ार रुपए की मांग की जिसके बारे में नापतोल किया गया लेकिन बात नहीं बनी । इसी दौरान पीड़ित बिल्ला ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग को कर डाली और जब बुधवार को बिल्ला रिश्वत की आधी रकम 5 हज़ार रुपए आरोपी गौरव ठाकुर को देने गया तो वहा पहले से मौजूद विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथो गिरफतार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया लिया।उन्होंने बताया के इसके साथ साथ जो दलाल था जिसकी पहचान आर्किटेक्चर दविंदर सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया जो इस तरह लोगो और उक्त ब्रांच के अफसरों के बीच लेनदेन की कड़ी बना हुआ था ।