गढ़शंकर, 6 जनवरी : पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की हिदायत्तों अनुसार मुख्य अध्यापिका श्रीमती नवदीप सहगल के नेतृत्व में सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल डघाम में दो दिवसीय विज्ञान, गणित, सामाजिक शिक्षा तथा अंग्रेजी विषय का शिक्षा मेला आयोजित किया गया। इन मेलों में विद्यार्थियों ने विषयों से संबंधित वर्किंग मॉडल, स्टिल मॉडल, चार्ट्स व अन्य क्रियाओं से विषयों को सरल तथा रोचक बनाने हेतु कार्य किया और प्रदर्शनी लगाई। इन मेलों में बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। बच्चों द्वारा बनाई गई वंनगियों का मुख्य अध्यापिका नवदीप सहगल, स्मूह स्टाफ तथा अभिभावकों द्वारा निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अध्यापिका नवदीप सहगल के साथ अध्यापकगण हरदीप कुमार, ज्योतिका लद्धड़, वरेंद्र कौर, जितेंद्र कुमार, अंशू राणा, मैडम रीना, सुदेश बाला, ज्योति शर्मा आदि उपस्थित थे।