विदेशी नागरिक का मोबाइल फोन बरामद : लिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू ने एस्पिन को बुला उसका मोबाइल किया वापिस

by

अमृतसर : नार्वे से साइकिल पर विश्व भ्रमण के लिए निकले एस्पिन का लुधियाना पहुंचने पर 14 दिसंबर को लुटेरा गिरोह ने मोबाइल लूट लिया था। जिसके बाद लगातार पंजाब के उच्चाधिकारियों तक यह बात पहुंची तो लुधियाना पुलिस की किरकिरी होने लगी। जिसके बाद पुलिस की तरफ से इस मामले में कार्रवाई तेज की गई और पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के जरिये दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के कब्जे से जहां पुलिस ने नशीला पदार्थ बरामद किया वहीं विदेशी नागरिक एस्पिन का मोबाइल फोन बरामद किया। पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू ने एस्पिन को बुला उसका मोबाइल वापिस किया और उसकी मदद करने वाले दो लुधियाना निवासियों को प्रशंसा पत्र भी दिया।
पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि 22 देशों का साइकिल पर भ्रमण करने के बाद एस्पिन पाकिस्तान से होते हुए बाघा बार्डर के जरिये भारत में दाखिल हुआ। अमृतसर से होते हुए वह 14 दिसंबर को लुधियाना पहुंचा था। यहां उसका दो लुटेरों ने मोबाइल फोन लूट लिया था। पुलिस ने इस वारदात को चुनौती मान काम किया और करीब 72 घंटों के बीच झपटमारों को दबोच मोबाइल विदेश नागरिक के सुपुर्द किया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपियों से अभी कई खुलासे हो सकते हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि अभी तक उन्होंने कितने लोगों से झपटमारी की है।
सीआईए वन की टीम ने बदमाशों को ट्रेस करने के लिए सीसीटीवी की फुटेज पर काम किया। इस दौरान एस्पिन ने पंजाब पुलिस का धन्यवाद किया। एसपिन ने कहा कि उसका भारतीयों के प्रति दृष्टिकोण पहले से ही बेहतर है। पंजाब पुलिस ने उसे मेहमान बनाकर रखा। जितने दिन वह महानगर में रहा पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने उसका बहुत सहयोग किया। आज उसका यदि मोबाइल वापस मिला है तो वह पंजाब पुलिस की बदौलत ही मिला है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि विदेशी नागरिक हमारे मेहमान है। झपटमारों पर सख्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह मधु पांडे और सुदीप मंडोर को सर्टिफिकेट दिया कि उन्होंने विदेशी मेहमान की मदद की। वहीं जो झपटमार है उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

You may also like

पंजाब

पढ़ाते समय लग गया था ‘थपड़’, प्रिंसिपल ने मांगी माफ़ी : बद्दो के निजी स्कूल की प्रिंसिपल द्वारा बच्चे की पिटाई का मामला

गढ़शंकर, 6 जनवरी : पढ़ाते समय कापी में गलतियां करने पर बद्दो के निजी स्कूल की प्रिंसिपल द्वारा बेरहमी से थपड़ मारने की वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल होने के मामले मे नया...
पंजाब

Big blow to Congress, State 

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/November 02 :  Congress party got a big blow when state  Congress leader Kulwinder Singh Rasoolpuri joined Aam Aadmi Party. Kulwinder Singh Rasoolpuri was disappointed with Congress party for a long time because...
पंजाब

डॉ. हरमिंदर सिंह बख्शी को पंजाब राज्य औद्योगिक विकास निगम के वॉइस चेयरमैन नियुक्त

होशियारपुर, 1 दिसंबर : मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान ने डाॅ. हरमिंदर सिंह बख्शी को पंजाब राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड का वॉइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है। लोक सभा हलका होशियारपुर प्रभारी...
पंजाब

कनाडा जैसी घटनाओं से पंजाब और पंजाबियों को होना पड़ता है शर्मसार : भगवंत मान

बठिंडा :   पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कनाडा के ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर पर हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारत और कनाडा दोनों सरकारों को ऐसी हिंसक घटनाओं...

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!