गढ़शंकर, 19 अगस्त : गढ़शंकर पुलिस ने अमनदीप सिंह पुत्र बख्शीश सिंह निवासी गांव इब्राहिम पुर, थाना गढ़शंकर की शिकायत के अनुसार उसे फर्जी वीजा लगवाकर विदेश भेजने के नाम पर 16 लाख 20 हजार रुपये की ठगी करने के आरोप में एजेंट पति संजीव कुमार पुत्र राज कुमार और मेघा पत्नी संजीव कुमार निवासी गांव डुगरी रोड गढ़शंकर के खिलाफ धारा 318(4), 316(2), 61(2) बीएनएस और इमिग्रेशन एक्ट 1983 के तहत मामला दर्ज किया है। अमनदीप सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि उक्त पति-पत्नी ने उसके पासपोर्ट में फर्जी वीजा लगवाते हुए उसे विदेश भेजने के नाम पर 16 लाख 20 हजार रुपये लिए थे। इस शिकायत की डीएसपी एनआरआई मामले विंग जालंधर-1 द्वारा जांच करने के बाद पति-पत्नी के खिलाफ थाना गढ़शंकर में मामला दर्ज किया गया है।