होशियारपुर, 22 फरवरी: घर-घर रोजगार व कारोबार मिशन के अंतर्गत पंजाब सरकार की ओर से विदेश में पढऩे व रोजगार के चाहवान नौजवानों के लिए पहले राउंड की काउंसलिंग 1 मार्च से शुरु की जा रही है जो कि 31 मार्च तक जारी रहेगी।
इस संबंधी जानकरी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी गुरमेल सिंह ने बताया कि विदेश में पढ़ाई व रोजगार के चाहवान उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए 25 फरवरी तक जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो के आनलाइन लिंक https://tinyurl.com/foreignstudyhsp ns/=/ व https://tinyurl.com/foreignplacementhsp पर अपने आप को रजिस्टर कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार ब्यूरो के कार्यालय या हैल्पलाइन नंबर 62801-97708 पर सांय 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रोजगार विभाग की ओर से चाहवान उम्मीदवारों को नि:शुल्क काउंसलिंग प्रदान की जाएगी जबकि विदेश में पढ़ाई की फीस, रहने आदि का खर्चा उम्मीदवार की ओर से किया जाएगा।
विदेश में पढऩे व रोजगार के चाहवान उम्मीदवार नि:शुल्क काउंसलिंग के लिए 25 तक करवाएं रजिस्ट्रेशन
Feb 22, 2021