विद्यार्थियों के लिए हर हफ्ते हों मेंटोरशिप सेशन : प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल

by
औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय की एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक में वीसी ने दिए निर्देश
रोहित भदसाली।  हमीरपुर 01 अक्तूबर। डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, सोलन के कुलपति प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल ने नेरी स्थित औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय के शिक्षकों को हर सप्ताह संस्थान के विद्यार्थियों के लिए मेंटोरशिप सेशन आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को महाविद्यालय की एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति ने कहा कि मेंटोरशिप सत्रों के आयोजन से विद्यार्थियों को संस्थान में शिक्षण एवं अनुसंधान के लिए अच्छा एवं सौहार्दपूर्ण माहौल मिलेगा तथा यहां रैगिंग जैसी समस्या भी उत्पन्न नहीं होगी।
प्रो. चंदेल ने कहा कि नौणी विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध किसी भी महाविद्यालय में पिछले लगभग डेढ़ दशक के दौरान रैगिंग का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। इसके लिए सभी फैकल्टी मैंबर्स और विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं। नेरी महाविद्यालय में किसी भी तरह की रैगिंग को रोकने के लिए एंटी रैगिंग कमेटी और एंटी रैगिंग स्क्वैड द्वारा किए गए प्रबंधों की सराहना करते हुए कुलपति ने कहा कि मात्र 13 वर्षाें के सफर में ही इस संस्थान ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अभी यहां विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी कोर्सों में 768 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जिनमें लगभग 70 प्रतिशत छात्राएं हैं।
उन्होंने छात्र प्रतिनिधियों से विशेष अपील करते हुए कहा कि रैगिंग और नशे जैसी बुराइयों को रोकने में विद्यार्थियों की भूमिका भी बहुत ही महत्वपूर्ण है। कुलपति ने कहा कि संस्थान एवं हॉस्टल के परिसरों में या इनके आस-पास किसी भी तरह की घटना पर सबसे पहले तुरंत संस्थान के संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जाना चाहिए, ताकि वे त्वरित कदम उठा सकें।
इस अवसर पर महाविद्यालय के डीन प्रो. धर्मपाल शर्मा ने कुलपति, विश्वविद्यालय के अधिकारियों, एंटी रैगिंग कमेटी के सदस्यों और छात्र प्रतिनिधियों का स्वागत किया तथा महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। एंटी रैगिंग स्क्वैड के अध्यक्ष डॉ. विकास शर्मा ने रैगिंग रोकने के लिए किए गए आवश्यक प्रबंधों तथा इससे संबंधित विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों की जानकारी दी।
एंटी रैगिंग कमेटी के सदस्य के रूप में उपस्थित एसडीएम संजीत ठाकुर, डीएसपी नितिन चौहान और अन्य सदस्यों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे। नौणी विश्वविद्यालय के कुलसचिव नरेंद्र चौहान, अधिष्ठाता (छात्र कल्याण) डॉ. केके रैणा ने भी बैठक में वर्चुअल माध्यम से भाग लिया। बैठक में डॉ. बीएस डोगरा, डॉ. शशि शर्मा, डॉ. स्नेह शर्मा, अन्य अधिकारी तथा छात्र प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को DA का तोहफ़ा : दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का मिल जाएगा तोहफा

नई दिल्ली।   सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता  लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है। सरकार की ओर से जल्द ही सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी जारी होने वाली है।  इस बार सरकार दिवाली पर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सीएम सुक्खू के बयान ने बढ़ाई भाजपा की चिंता : भाजपा प्रदेश की राजनीती में बुरी तरह मात खाती दिखाई दे रही, भाजपा की हर चाल पड़ रही उलटी

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा शुक्रवार को दिए बयान के बाद प्रदेश की राजनीती में गर्माहट आ गई है. इसके साथ ही आने वाले वक्त में भारतीय...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में गुड गवर्नेंस पर मुख्यमंत्री का विशेष फोक्स : विकास कार्यों में देरी पर अधिकारियों की जबावदेही भी होगी तय : पठानिया

एएम नाथ। धर्मशाला, 06 अगस्त। विस उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि विकास कार्यों में देरी पर संबंधित अधिकारियों की जबावदेही भी तय की जाएगी ताकि किसी भी स्तर पर कोताही नहीं...
article-image
हिमाचल प्रदेश

24 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत : पुलिस ने पति को हिरासत लिया, मृतका के पिता की शिकायत के आधार पर दर्ज मामला दर्ज

बिलासपुर : घुमारवीं शहर के साथ लगते गांव पटटा में एक 24 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने उसके पति को हिरासत में ले लिया है तथा मृतका के...
Translate »
error: Content is protected !!