गढ़शंकर : भारतीय खाद्य निगम के भंडारण(डिपो) गढ़शंकर में राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल गढ़शंकर के विद्यार्थियों को खाद्य सुरक्षा , सार्बजनिक वितरण प्रणाली सबंधी किर्याकालापों से अवगत कराया गया। भारतीय खाद्य निगम दुआरा चलाई जा रही निम्न समर्थन मूल्य एवम अन्य गतिबिधियों के तहत चलने वाली योजनाओं के बारे2 में बताया गया। इस समय स्कूल के विद्यार्थियों के दौरे का आयोजन प्रबन्धक (डिपो) संजय कुमार तनेजा, सूबेपाल प्रबन्धक( गुण) तथा कर्मचारियों वैभव गर्ग, बरजिंदर कुमार प्रबल, संजीव कुमार, अनिल कुमार के दुआरा स्कूल के विद्यार्थियों को भारतीय खाद्य निगम दुआरा खाद्य भंडारण के लिए खरीद प्रबंध, प्रचालन एवमं गुणवत्ता जांच से सबंधित सुचनायों के बार मे विस्तृत जानकारी दी गई।
फोटो : विद्यार्थियों को बिभिन्न योजनायों की जानकारी देते अधिकारी।
विद्यार्थियों को खाद्य सुरक्षा, सार्बजनिक वितरण प्रणाली सबंधी किर्याकालापों से अवगत कराया
Sep 27, 2023