विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने स्वयं संभाली मेजबानी की कमान

by

एएम नाथ। धर्मशाला : धर्मशाला स्थित तपोवन विधानसभा भवन में 30 जून व 1 जुलाई, 2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ वार्षिक सम्मेलन भारत क्षेत्र ॥ की मेजबानी की कमान विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने खुद संभाल ली है।

पठानिया पिछले कल तैयारियों का जायजा लेने के लिए शिमला से गत सायं धर्मशाला पहुँचे। उन्होंने आयोजन स्थल पर हर जगह का स्वयं निरिक्षण किया तथा हर व्यवस्था समुचित हो सभी को दिशा-निर्देश दिए।
पठानिया ने 30 जून व 1 जुलाई को विधानसभा परिसर तपोवन में आयोजित होने वाले दोपहर के भोज के लिए बैठने की व्यवस्था तथा परोसे जाने वाले व्यंजनों का भी चयन किया। गौरतलब है कि हि. प्र. पर्यटन विकास निगम के पास भोजन तैयार करने तथा परोसने का जिम्मा सौंपा गया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने सदन के अन्दर बैठने की व्यवस्था को भी अन्तिम रूप दिया तथा सदन के अन्दर साफ- सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने विशिष्ट अतिथियों को सम्मेलन के दौरान तपोवन भवन में आबंटित कक्ष का भी निरिक्षण किया तथा सभी कक्ष में इंटरनेट सुविधा तथा वातानुकूल सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
पठानिया ने आज विशिष्ट अतिथियों के ठहरने की जगहों का भी दौरा कर निरिक्षण किया। गौरतलब है कि लोकसभा अध्यक्ष, राज्य सभा के उप सभापति तथा सभी राज्यों के विधान सभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व उनके साथ आ रहे मुख्य सचेतक, उप मुख्य सचेतक तथा विधायकगण होटल धर्मशाला में ठहर रहे हैं जबकि अन्य अतिथि होटल इन्द्रप्रस्थ में ठहरेंगे।
पठानिया ने दोनो होटल के प्रबन्धकों को अतिथियों के स्वागत तथा ठहरने में कोई कठिनाई न हो के निर्देश दिए तथा उत्तम सेवाएं मुहैया करवाने को कहा। इस अवसर पर पठानिया ने जिला प्रशासन को यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने तथा किसी भी तरह के व्यवधान को दूर करने के निर्देश दिए।
लोकसभा अध्यक्ष एवं राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ भारत के अध्यक्ष ओम बिरला 30 जून को प्रातः 8:00 बजे हवाई मार्ग द्वारा गगल एयरपोर्ट पहुँचेगे जहाँ विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया स्वयं उनकी अगवानी करेंगे।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू सम्मेलन में भाग लेने 29 जून को धर्मशाला पहुँच रहे हैं। सम्मेलन का शुभारम्भ 30 जून को पूर्वाह्न 10:00 बजे होगा। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया इस अवसर पर स्वागत सम्बोधन देंगे तथा मंच पर विराजमान अतिथियों को सम्मानित करेंगे। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू, राज्य सभा उप-सभापति हरिवंश, संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन चौहान, नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर उदघाटन समारोह में अपना अपना सम्बोधन देंगे जबकि विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार धन्यवाद सम्बोधन देंगे।
सम्मेलन में कुल तीन सत्र आयोजित किए जाएँगे। जहाँ चर्चा के लिए चयनित तीनों विषयों पर गहरी चर्चा व मंथन किया जाएगा। सभी अतिथि 29 जून को धर्मशाला पहुँच जाएँगे तथा सम्मेलन का समापन समारोह 1 जुलाई को होगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के घर हुई चोरी, नकदी और जेवर गायब, जांच कर रही पुलिस

पंचकुला : पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पंचकुला स्थित आवास को चोरों ने निशाना बनाया है, जिसमें नकदी और आभूषण गायब होने की खबरें हैं। यह घटना हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों की सुरक्षा और ऐसी...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

आईजी, डीएसपी, पूर्व एसएचओ सहित आठ पुलिस मुलाजिमों को आजीवन कारावास : चंडीगढ़ की सीबीआई अदालत में चल रही थी सुनवाई

चंडीगढ़ :  सीबीआई की विशेष अदालत ने हिमाचल प्रदेश के आईजी जहूर एच जैदी समेत आठ पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चंडीगढ़ स्थित सीबीआई अदालत में सुनवाई...
article-image
हिमाचल प्रदेश

साइबर अपराधों तथा जालसाजी से बचने के लिए सुरक्षित इंटरनेट सेवाओं का प्रयोग महत्वपूर्ण : अमित मैहरा

विश्व सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित एएम नाथ। चम्बा :  विश्व सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर आज अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान...
हिमाचल प्रदेश

जिला ऊना में अब पंचायतें बताएंगी लोगों को कोरोना महामारी में उनके दायित्व उपायुक्त राघव शर्मा ने जिला की पंचायतों को जारी किए निर्देश

ऊना – जिला ऊना की सभा पंचायतें अब लोगों को कोरोना महामारी के इस दौर में उनके दायित्व के बारे में अवगत करवाएंगी। इस संबंध मे आदेश जारी करते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा...
Translate »
error: Content is protected !!