एएम नाथ। चम्बा : हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पठानिया ने चम्बा के गौरव को बढ़ाने वाली उड़नपरी सीमा को हार्दिक बधाई दी है। जिन्होंने कोलकाता में टाटा स्टील द्वारा आयोजित विश्व स्तरीय एथलेटिक्स में 25 हजार मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर चम्बा एवं हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया। पठानिया ने कहा कि सीमा ने साथ ही 1:26:04 के समय के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर नए कीर्तिमान की ओर कदम बढ़ाया। सभी युवाओं को सीमा से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी को खेल, अच्छी संगत, सकरात्मक जीवन की ओर अपने जीवन और भविष्य का निर्माण करना चाहिए।
