एएम नाथ। चम्बा : हिमाचल प्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष आदरणीय श्री कुलदीप सिंह पठानिया जी ने पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री केवल सिंह पठानिया के गांव बासा बजीरा पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की।

श्री कुलदीप सिंह पठानिया जी ने कहा की स्वर्गीय श्री केवल सिंह पठानिया जी एक सशक्त नेता और समाजसेवी थे, जिन्होंने जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी।
इस अवसर पर कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार जी, योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष और फतेहपुर के विधायक श्री भवानी सिंह पठानिया जी, उप मुख्य सचेतक श्री केवल सिंह पठानिया और पूर्व विधायक श्री अजय महाजन मौजूद रहे।