विधानसभा क्षेत्रों 36-भोरंज, 37-सुजानपुर, 38-हमीरपुर, 39-बड़सर और 40-नादौन के मतदान केंद्रों के युक्तिकरण एवं सृजन के संबंध में : मतदान केंद्रों के युक्तिकरण पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की चर्चा

by

हमीरपुर 11 सितंबर। जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों 36-भोरंज, 37-सुजानपुर, 38-हमीरपुर, 39-बड़सर और 40-नादौन के मतदान केंद्रों के युक्तिकरण एवं सृजन के संबंध में प्राप्त महत्वपूर्ण सुझावों, दावों और आपत्तियों पर चर्चा के लिए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने सोमवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला हमीरपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 531 मतदान केंद्रों की सूचियों के प्रारूप 2 सितंबर को प्रकाशित किए गए थे और इन प्रारूपों पर आम लोगों से 8 सितंबर तक सुझाव, दावे या आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं।
हेमराज बैरवा ने बताया कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र के 6 और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के एक स्कूल के स्तरोन्नत होने के कारण इन मतदान केंद्रों के नामों में परिवर्तन किया जाना है। इनके अलावा बड़सर विधानसभा क्षेत्र में एक नए मतदान केंद्र के सृजन और नादौन विधानसभा क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों के युक्तिकरण का प्रस्ताव है।
उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों का युक्तिकरण एवं सृजन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर ही किया जाता है। मतदान केंद्र के भवन के क्षतिग्रस्त होने, मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक होने, मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए 2 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने या नदी-नालों अथवा घने जंगलों को पार करने जैसी परिस्थितियों और अन्य विशेष परिस्थितियों में ही मतदान केंद्रों का युक्तिकरण एवं सृजन किया जा सकता है।
बैठक में निर्वाचन विभाग के तहसीलदार उपेंद्रनाथ शुक्ला ने मतदान केंद्रों के युक्तिकरण एवं सृजन के संबंध में विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में एसडीएम नादौन अपराजिता चंदेल, निर्वाचन विभाग के नायब तहसीलदार दीपक महाजन और राजेश कौंडल, कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि अंशुल शर्मा और भाजपा के प्रतिनिधि होशियार सिंह भी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

शिमला में मस्जिद के अवैध निर्माण के खिलाफ भड़का आक्रोश: सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब, मंत्री अनिरुद्धसिंह भी हुए शामिल – लोगों ने सवाल उठाए कि आखिर किसकी सरपरस्ती में यह मस्जिद बनी

शिमला. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली में बनी अवैध मस्जिद के खिलाफ गुरुवार को हिंदू समुदाय ने रोष मार्च निकाला. इस मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. मार्च में शामिल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मेरा वोट मेरा भविष्य थीम पर मैराथन 19 मई को : दोनों श्रेणियों के शीर्ष तीन विजेताओं को क्रमशः 3000, 2000 और 1000 रूपए तथा पदक देकर किया जाएगा सम्मानित

एएम नाथ। चम्बा  ;   लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत जिला चम्बा में अधिक से अधिक  लोगों की भागीदारी सुनिश्चित बनाने के उद्देश्य से 19 मई को जिला मुख्यालय में मैराथन का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सांसद किशन कपूर के तल्ख तेवर : सुधीर को पार्टी में एंट्री और टिकट पर उन्होंने जमकर भड़ास निकाली

एएम नाथ। ऊना  : सांसद किशन कपूर टिकट को लेकर हाईकमान के फैसले से नाराज ही नहीं गुस्सा भी हैं। लंबी चुप्पी के बाद उनके बागी तेवर झलकने लगे हैं। बुधवार को अपने आवास...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अश्लील वीडियो सरकारी स्कूल के टीचर ने नाबालिग छात्रा को जबरन दिखाया : टीचर के खिलाफ केस दर्ज

एएम नाथ । शिमला :  सरकारी स्कूल के टीचर पर आरोप है कि उसने स्कूल की नाबालिग छात्रा को जबरन अश्लील वीडियो दिखाया। हैरान करने वाला मामला जब सामने आया तो सब दंग रह...
Translate »
error: Content is protected !!