शिमला : भाजपा में शामिल हुए दो निर्दलीय विधायकों प्रकाश सिंह व होशियार सिंह के खिलाफ दल बदल कानून का उल्लंघन करने पर विधानसभा सचिव को नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री जी की अगुवाई में विधायक दल के सचिव नंद लाल जी द्वारा याचिका सौंप कर विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की गई।
अव पीठासीन अधिकारी विधानसभा अध्यक्ष विपन कुमार याचिका की सुनवाई करेगें। इससे पहले भी मुकेश अग्निहोत्री दोनो निर्दलीय विधायकों कीसदस्य्ता रदद् करने की मांग कर चुके है। इस दौरान उनके साथ कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार जी, विधायक भवानी सिंह पठानिया जी, आशीष बुटेल जी,प्रदेश प्रवक्ता देविंदर बुशहरी जी, लीगल सेल के सदस्य भी उपस्थित थे।