विधायक कमलेश ठाकुर ने शेर लुहारा पंचायत में सुनीं जन समस्याएँ : कहा – जन सेवा ही मेरा संकल्प

by

स्थानीय मुद्दों के त्वरित निवारण के दिए निर्देश
राकेश शर्मा, देहरा/तलवाड़ा :  देहरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कमलेश ठाकुर ने आज शेर लुहारा पंचायत का दौरा किया, जहाँ उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी विभिन्न जनसमस्याएँ सुनीं तथा उनके समाधान हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है और विकास योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं।


उन्होंने कहा कि अपने कुल बजट का लगभग 60 प्रतिशत बजट हरिपुर क्षेत्र की पंचायतों के विकास कार्यों पर व्यय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देहरा विधानसभा क्षेत्र की सभी 55 पंचायतों को 10 से 12 लाख रुपये तक की राशि सड़क, रास्तों और अन्य जनहित कार्यों के लिए स्वीकृत की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग देहरा से बंगलामुखी मंदिर रोड पर सड़क व नालियों की मरम्मत कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा और इसके लिए संबंधित अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने, स्थानीय व्यापार को प्रोत्साहन देने और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए हिमाचल सरकार द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हरिपुर दोसडका क्षेत्र में एक सर्किट हाउस निर्माण करेंगें, जो देहरा के सर्किट हाउस की तर्ज पर होगा। इसके अतिरिक्त हरिपुर ग्राउंड के लिए 15 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है,
विधायक ने यह भी बताया कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा हरिपुर को आदर्श अस्पताल घोषित किया गया है, जिसके लिए उन्होंने डॉक्टर व स्टाफ के आवास के लिए 2 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सभी आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी ताकि लोगों को इलाज के लिए दूर दराज न जाना पड़े।


उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में बिजली और पानी की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। वोल्टेज की कमी से जुड़ी शिकायतों को दूर करने के लिए विद्युत बोर्ड को आवश्यक निर्देश दिए गए ।

उन्होंने बताया कि हरिपुर दोसड़का से पिल्लू–भटियाला रोड का कार्य 30 लाख रुपये की लागत से पूरा किया गया है, वहीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 12 करोड़ रुपये की लागत से दो नई सड़के — बनखंडी–वासा मेहवा रोड और बनखंडी–नौशहरा रोड का निर्माण कार्य प्रगति पर हैं, जिन्हें जल्द पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग बलवीर ठाकुर, तहसीलदार हरिपुर सुरेश कुमार, वन मंडल अधिकारी सनी वर्मा, सहायक अभियंता विद्युत बोर्ड अरविंद धीमान, प्रधान शेर लुहारा सपना देवी, उपप्रधान अनुराग ,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हरिओम,
पूर्व कांग्रेस महासचिव इंद्रजीत शर्मा, प्रधान बनखंडी विजय, पूर्व प्रधान अमी चंद, अश्विनी धीमान,पूर्व उपप्रधान संजीव गुलेरिया सहित पंचायत प्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

भारतीय राजनीति में अटल जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता – मुकेश अग्निहोत्री

पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर उप मुख्यमंत्री ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि रोहित भदसाली ।शिमला, 16 अगस्त – उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के साथ पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

समाज सेवी विजय सूद ने बाबा औगढ़ श्री फतेहनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट को जरूरतमंदों के लिए सौंपे वस्त्र : पूर्व सांसद खन्ना ने विजय सूद का किया धन्यवाद

होशियारपुर 29 अगस्त: भाजपा के पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना जो कि बाबा औगढ़ श्री फतेहनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट जैजों के चेयरमैन का दायित्व भी निभा रहे हैं ने बताया कि ब्लॉक गढ़शंकर के गाँव...
article-image
हिमाचल प्रदेश

HP63F-0001, HP33G-0001 और HP68

शिमला : निदेशक परिवहन विभाग अनुपम कश्यप ने बताया कि विभाग 04 दिसम्बर, 2023 से विशेष पंजीकरण चिन्ह 0001 के आवंटन के लिए ई-ऑक्शन शुरू करने जा रहा है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, शिमला के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने ठियोग में आपदा प्रभावितों को 22.81 करोड़ रुपये की धनराशि की वितरित : ठियोग अग्निशमन चौकी को स्तरोन्नत करने की घोषणा की –

ठियोग : मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस वर्ष बरसात के दौरान भारी बारिश, भू-स्खलन तथा बाढ़ से आई आपदा से प्रभावित परिवारों के ‘पुनर्वास’ के लिए आज जिला शिमला के आपदा प्रभावितों को...
Translate »
error: Content is protected !!