तलवाड़ा ( राकेश शर्मा) स्थानीय बस स्टैंड में पंजाब के इलावा हिमाचल प्रदेश व अन्य राज्यों से यात्रीयों व व्यपारियों की सुविधा के लिए सरकारी व निजी बसें रोजाना आती जाती हैं। लेकिन हिमाचल प्रदेश से आने बाली कुछ सरकारी व निजी बसों के परमिट तलबाड़ा से महज़ 2 किलोमीटर पीछे कसबा संसारपुर टैरेस तक होने के बाबजूद भी यह बसे हर रोज तलवाड़ा बस अड्डे तक केवल पंजाब व हिमाचल के यात्रीयो व व्यपारियों को सहुलियत प्रदान करने के लिए ही आ जा रही है। इस संबंध में निजी बस मालिकों का नेतृत्व कर रहे बलवान सिंह, मिंटा, साहिब सिंह व अमरीक सिंह ने उनको पेश आ रही इस समस्याओं का निपटारा करने के लिए आज यहा लगे खुले दरबार में विधायक कर्मवीर घुम्मण के समक्ष तलबाड़ा बस स्टैंड पर आने जाने वाली जिन हिमाचल प्रदेश से आने वाली बसों के परमिट संसारपुर टैरस की जगह तलबाड़ा बस स्टैंड तक करने की मांग उठाई । उन्हींनो ने विधायक घुम्मण को बताया संसारपुर टैरस तक परमिट होने के बाबजूद हिमाचल प्रदेश से आने वाली सवारीयों व तलवाड़ा (पंजाब) के व्यपारियों के आग्राह पर बस स्टैंड तलवाड़ा पर आना पड़ता है। उन्होने यह भी वताया कि बस स्टैंड पर आने वाली हर बस चालक बकायदा बस अड्डा फीस भी हर रोज देते हैं और तलबाड़ा से हिमाचल प्रदेश को आने जाने वाली हर यात्री की टीकट भी तलवाड़ा बस स्टैंड की जगह संसारपुर टैरेस से ही काटी जाती है।
विधायक करमवीर घुम्मण ने बस मालिकों को अश्वासन दिलाया कि वह पंजाब प्रदेश के तलवाड़ा सहित हिमाचल प्रदेश के निवासीयों की सहुलियत के लिए वह निजी तौर इस मामले का समाधान करवाने की हर संभव कोशिश करेंगे।
विधायक कर्मवीर घुम्मण से हिमाचल से आने वाली बसों का परमिट तलबाड़ा तक करने की निजी बस मालिकों ने मांग उठाई
Feb 13, 2023