विधायक चैतन्य शर्मा ने DC जतिन लाल का जिला कार्यभार संभालने पर किया स्वागत : सरकार व जिला प्रशासन के सहयोग से सुदृढ़ किया जाएगा गगरेट विस का बुनियादी ढांचा – चैतन्य शर्मा

by
विकासात्मक कार्यों को गति प्रदान करने को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक
ऊना, 13 फरवरी – गगरेट विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक चैतन्य शर्मा ने मंगलवार को उपायुक्त जतिन लाल को जिला ऊना का पदभार संभालने पर स्वागत कर जय माता भद्रकाली की फोटो, शॉल, टोपी व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
इस दौरान जिला के समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक भी ली। बैठक में जिला के विभिन्न विकासात्मक कार्यों को गति प्रदान करने को लेकर चर्चा की गई। चैतन्य शर्मा ने कहा कि जिला विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए उपायुक्त की अहम भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि गगरेट को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। विधायक ने कहा कि आने वाले समय में गगरेट क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के दृष्टिगत औद्योगिक क्षेत्र को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा ताकि यहां के स्थानीय युवाओं को घर द्वार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा सके। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया कि वे सरकार द्वारा विभाग के माध्यम से संचालित की जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को गगरेट विस के ग्रामीण लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया जा सके।
चैतन्य शर्मा ने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन के सहयोग से गगरेट विधानसभा क्षेत्र में मंदिरों, शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली व रोजगार के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ किया जाएगा ताकि लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों को आसानी से पूर्ण किया जा सके। इसके अतिरिक्त चैतन्य शर्मा ने जय माता भद्रकाली मंदिर के साथ-साथ अन्य गगरेट के अन्य धार्मिक स्थलों को विकसित करने के लिए उपायुक्त से सहयोग करने का आग्रह भी किया।
इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि शीघ्र ही गगरेट का दौरा कर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी ताकि लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर निपटाया जा सके तथा विभिन्न विकासात्मक कार्यों में तेज़ी लाई जा सके।
इस अवसर पर एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर, लोक निर्माण विभाग के एसई जीएस राणा, एसई जल शक्ति विभाग नरेश धीमान, डीएफएससी राजीव शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी अनीता शर्मा, बीडीओ गगरेट, उप निदेशक पशु पालन विभाग विनय शर्मा, उप निदेशक कृषि कुलभूषण धीमान,एसडीओ पीडब्ल्यूडी गगरेट सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

285 करोड़ से लगेगी परियोजना हर वर्ष पैदा करेगी बिजली के 135.6 मिलियन यूनिट : बीबीएमबी ने 42 मेगावाट की बग्गी जल विद्युत परियोजना के लिए हिमाचल के साथ पूर्व-कार्यन्वयन अनुबंध किया

नंगल : 29 अगस्त : बीबीएमबी ने 42 मेगावाट की बग्गी जल विद्युत परियोजना के लिए हिमाचल के साथ पूर्व-कार्यन्वयन अनुबंध किया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में शुक्रवार को शिमला में 42...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राज्यपाल ने अटल टनल रोहतांग का किया दौरा : लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल भी इस अवसर पर थीं उपस्थित

रोहतांग : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज अटल टनल रोहतांग का दौरा किया। लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल भी इस अवसर पर उपस्थित थीं। राज्यपाल ने सामरिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण इस सुरंग के निर्माण...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मनरेगा कनवर्जेंस से बनेंगे 49 आंगनवाड़ी भवन, भवनों के लिए मनरेगा के माध्यम से 8-8 लाख रुपये : हेमराज बैरवा

हमीरपुर 22 सितंबर। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि जिला हमीरपुर में मनरेगा कनवर्जेंस से 49 आंगनवाड़ी केंद्र भवन बनाए जाएंगे। इन भवनों के लिए मनरेगा के माध्यम से 8-8 लाख रुपये, 15वें वित्त...
article-image
हिमाचल प्रदेश

माता श्री चिंतपूर्णी से खाटूश्याम के लिए बस सेवा आरंभ : माता श्री चिंतपूर्णी से विधायक सुदर्शन बबलू ने दिखाई हरी झंडी

ऊना, 23 अक्तूबर – चिंतपूर्णी विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने माता श्री चिंतपूर्णी बस स्टैंड से हिमाचल पथ परिवहन निगम की प्रथम दर्शन बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर...
Translate »
error: Content is protected !!