विधायक मलेंद्र राजन ने 155 मेधावी बच्चों को बाँटे टैब : प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार लाने के लिए उठा रही कारगर कदम – विधायक मलेंद्र राजन

by
इंदौरा/ तलवाड़ा (राकेश शर्मा), 15 दिसम्बर : विधायक मलेंद्र राजन ने आज शुक्रवार को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इंदौरा में आयोजित टैब वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। यहां उन्होंने श्रीनिवासन रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल योजना के तहत इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 24 सरकारी तथा निजी स्कूलों के शैक्षणिक सत्र 2021-22 के दसवीं कक्षा के 67 तथा बारहवीं कक्षा के 88 मेधावी छात्रों को टैब वितरित किए।
मलेंद्र राजन ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे ये टैब इन बच्चों को शिक्षा में काफी मददगार साबित होंगे। उन्होंने टैब प्राप्त करने वाले सभी मेधावी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों तथा शिक्षक वर्ग को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चों की मेहनत और अध्यापकों-अभिभावकों के सयुंक्त प्रयासों से ही बच्चे अपने जीवन में ऊंचे मुकाम हासिल करते हैं। उन्होनें बच्चों से टैब का सही इस्तेमाल करने तथा अपनी मेहनत को निरंतर जारी रखने का आह्वान किया।
मलेंद्र राजन ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार लाने के लिए कई कारगर कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि नए शिक्षा सत्र से सभी प्राइमरी स्कूल की पहली दो कक्षाओं में इंग्लिश मीडियम शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे जहां सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ेगी वहीं शिक्षा के स्तर में भी व्यापक सुधार आएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चरणबद्ध तरीके से हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी राजकीय डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने जा रही है जिनमें हाई-टेक स्मार्ट क्लासरूम, खेल के मैदान, इंडोर स्टेडियम, स्विमिंग पूल, म्यूजिक रूम सहित अनेक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
मलेंद्र राजन ने कहा कि गरीब बच्चों के सपनों को साकार करने के लिए प्रदेश सरकार ने ‘मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना’ शुरू की है जिसके अंतर्गत गरीब बच्चों को उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए एक प्रतिशत के नाममात्र ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि गरीब बच्चे भी अपनी उच्चतर शिक्षा ग्रहण कर सकें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की कमी को प्राथमिकता पर पूरा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ और शिक्षित व्यक्ति से ही सभ्य समाज का निर्माण होता है। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के साथ खेल,योग तथा अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों से नशे से दूर रहने व अपनी ऊर्जा का सही दोहन करने की अपील की।
उन्होंने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये अपनी विधायक निधि से 11 हजार रुपए देने की घोषणा की।
इससे पहले विद्यालय की प्रधानाचार्य ने मुख्यातिथि का स्वागत किया ।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मैं जिंदा हूं : 11 साल का एक लड़का, सुप्रीम कोर्ट की बेंच के सामने यह समझाने के लिए पेश, वह जीवित है और उससे जुड़ा हत्या का मामला फर्जी

नई दिल्ली : 11 साल का एक लड़का शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट की बेंच के सामने यह समझाने के लिए पेश हुआ कि वह जीवित है और उससे जुड़ा हत्या का मामला फर्जी है।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विभिन्न श्रेणी के 9 पदों के लिए क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला में होंगे साक्षात्कार : 18 नवम्बर को होगी दस्तावेजों की जांच और 20 नवम्बर को होंगे साक्षात्कार

शिमला, 10 नवम्बर – क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला सीमा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा एम/एस एजुकेयर इंडिया, शिमला के 9 पदों के लिए साक्षात्कार करवाए जा रहे...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चुराह के गणेश ठाकुर बने एसडीएम, क्षेत्र के लिए गर्व की बात

एएम नाथ। चम्बा : चुराह विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पंझेई तहसील चुराह के गणेश ठाकुर पुत्र हंसराज गाँव साही जो जिला कांगड़ा में डी.आर.ओ. के पद पर अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दे रहे थे...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शिमला में मस्जिद के अवैध निर्माण के खिलाफ भड़का आक्रोश: सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब, मंत्री अनिरुद्धसिंह भी हुए शामिल – लोगों ने सवाल उठाए कि आखिर किसकी सरपरस्ती में यह मस्जिद बनी

शिमला. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली में बनी अवैध मस्जिद के खिलाफ गुरुवार को हिंदू समुदाय ने रोष मार्च निकाला. इस मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. मार्च में शामिल...
Translate »
error: Content is protected !!