गढ़शंकर : विधायक जय कृष्ण सिंह रोड़ी ने गढ़शंकर निर्वाचन क्षेत्र में पीने के साफ पानी की समस्या, लिंक रोड, विभिन्न विभागों में आम लोगों को आ रही समस्याओं के समाधान के लिए आज जिले के उपायुक्त श्री परम हंस से मुलाकात की। मुलाकात की जानकारी देते हुए विधायक जय कृष्ण सिंह रोड़ी के राजनीतिक सचिव चरणजीत सिंह चन्नी ने संवाददाताओं को बताया कि आज विधायक जय कृष्ण सिंह रोड़ी ने विशेष रूप से पेयजल मोटरों जो गर्मियों में अक्सर खराब हो जाती हैं, की जगह अन्य मोटरों की व्यवस्था करने, सरकारी स्कूलों व अस्पतालों में पेश आ रही समस्याओं संबंधी, भूजल बचाने के लिए किसानों से सीधी धान की बुवाई कराने, बीत क्षेत्र में पर्यटन की योजना बनाने, गढ़शंकर और माहिलपुर में परिवहन की समस्या दूर करने संबंधी विस्तृत विचार विमर्श हुआ। विधायक जय कृष्ण सिंह रोड़ी क्षेत्र की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।