सडक़ों के किनारे वृक्षारोपण की मांग, विधायक को सौंपा मांगपत्र
गढ़शंकर : वातावरण बचाओ कमेटी गढ़शंकर द्वारा शनिवार को हलका विधायक जय किशन रौड़ी को ज्ञापन सौंप कर हलके की लिंक सडक़ों के किनारे पर वृक्ष लगाए जाने की मांग की गई। कमेटी मैंबर्स ने उनसे आग्रह किया कि सडक़ों के किनारों पर इस प्रकार के पेड़ लगाए जाएं । जिससे किसानों की फसल प्रभावित न हो एवं सडक़ों के लिए हरियाली एवं सुंदरता बनी रहे। जिसको लेकर विधायक जय किशन रौड़ी ने एकत्रित मैंबरों को विश्वास दिलाया कि वह जल्द संबंधित विभाग को सडक़ों के किनारे पर वृक्षरोपण हेतु निर्देश जारी करेंगे।
दूसरी ओर वातावरण बचाओ कमेटी के संयोजक तथा विधायक जय किशन रौड़ी के राजसी सचिव चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा अपने जन्मदिवस मौके पर पर पौधारोपण किया गया।
इस मौके पर सरपंच बलदीप सिंह, जसकरण टंबड़ू, गुरदयाल सिंह भनोट, जरनैल सिंह रौड़ी, नेका खाबड़ा, रॉकी मौला, देवेन्द्र काका चौधरी, कृष्ण गढ़शंकरी, प्रिंस चौधरी, दीपक मेहरा, गुरभाग सिंह, सुदर्शन सिंह, सतवीर सिंह, विजय कुमार तथा चौधरी भूपेन्द्र सिंह रौड़ी विशेष रुप से मौजूद थे।