विधायी समितियाँ हमारी विधायिकाओं की रीढ़ : कुलदीप सिंह पठानिया

by

भोपाल में समिति प्रणाली की समीक्षा हेतु आयोजित पीठासीन अधिकारियों की समिति की बैठक में बोले हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया

पर्वतीय राज्यों के लिए विशेष विधायी संरचना पर दिया बल

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष आदरणीय श्री कुलदीप सिंह पठानिया जी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में समिति प्रणाली की समीक्षा हेतु आयोजित पीठासीन अधिकारियों की समिति की बैठक में भाग लिया। बैठक में श्री कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि विधायी समितियाँ हमारी विधायिकाओं की रीढ़ हैं।

जो विस्तृत जांच द्विदलीय विचार–विमर्श और प्रभावी निगरानी को सक्षम बनाती है। इनकी सिफारिशें केवल कागज में न रहें, इसके लिए ठोस कदम उठाने यानी ठोस क्रियान्वयन की आवश्यकता है।


उन्होंने विधायी प्रणाली में पारदर्शिता, निगरानी और जवाबदेही पर जोर दिया।
पठानिया ने पर्वतीय राज्यों के लिए विशेष विधायी संरचना पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण एवं पर्वतीय राज्यों से जुड़ीं समितियों पर विशेष ध्यान दिया जाना जरूरी है। पर्वतीय क्षेत्रों की विशिष्ट समस्याओं को विधानसभा के मंच पर लाने की बेहद जरूरत है।
भोपाल में आयोजित विधानसभा समितियों की यह बैठक एक औपचारिकता नहीं बल्कि, भविष्य की विधायी दिशा तय करने वाला कदम रही। सात राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों ने जो चिंताएं और समाधान रखे, उनसे साफ है कि अब लोकतंत्र केवल चुनाव तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि उसमें जवाबदेही, पारदर्शिता और समावेशिता के रास्ते पर चलना होगा। मजबूती से आगे बढ़ना होगा, ताकि भारत जैसे लोकतांत्रिक व गणतांत्रिक देश के असल मायने सामने आ सकें।


मध्यप्रदेश विधानसभा में सोमवार को सात राज्यों की विधानसभाओं के पीठासीन अधिकारियों की समिति की पहली बैठक हुई।

बैठक में उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, राजस्थान के स्पीकर वासुदेव देवनानी, हिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, पश्चिम बंगाल के विमान बनर्जी, उड़ीसा की स्पीकर सुरमा पाढ़ी, सिक्किम विधानसभा के अध्यक्ष मिंगमा नोरबू शेरपा तथा इन राज्यों की विधानसभाओं के प्रमुख सचिव उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

ग्रामीण विकास मंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने रखी बढ़ई पंचायत भवन की आधारशिला*

 1.14 करोड़ से पूर्ण होगा भवन का निर्माण कार्य – अनिरुद्ध सिंह  बनूटी में 64 करोड़ से बनेगा वेलनेस सेंटर – विक्रमादित्य सिंह रोहित भदसाली।  शिमला, 05 अक्तूबर – ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज...
article-image
हिमाचल प्रदेश

डॉक्टरों एवं पैरा-मेडीकल स्टॉफ के पदों को भरा जा रहा : रोगी कल्याण समितियां को सुदृढ़ करना भी इसी दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम – डॉ. (कर्नल) शांडिल

एएम नाथ। शिमला : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल की अध्यक्षता में आज यहां रोगी कल्याण समितियों को सशक्त करने के दृष्टिगत सिफारिशें प्रदान करने के उद्देश्य से गठित मंत्रिमण्डलीय उप-समिति की...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

केजरीवाल बीजेपी पर आरोप लगाते हुए बड़ा बयान : मुझे शौक्ड लगा क्या उनका मुझे गिरफ्तार करने का मकसद दिल्ली को ठप्प करना था : केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जमानत पर जेल से बाहर आ गए हैं। अपने पद से इस्तीफा देने के बाद दिल्ली को नया सीएम भी मिल गया है। इसी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भरमौर में एसडीएम कुलबीर राणा ने किया अपराजिता : मैं चम्बा की अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ

भरमौर और होली में मासिक धर्म से जुड़ी समाज में फैली भ्रान्तियों को मिटाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित भरमौर (चम्बा ), 28 नवंबर : महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में आज...
Translate »
error: Content is protected !!