एएम नाथ। धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने विनय कुमार को सर्वसम्मति से विधान सभा का उपाध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
अपने बधाई संदेश में पठानियां ने कहा कि विनय कुमार एक योग्य एवं अनुभवी राजनेता हैं।
पठानियां ने कहा कि विनय कुमार रेणुका जी विधान सभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार विधान सभा सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए हैं ।
पठानियां ने कहा कि विनय कुमार प्रथम बार वर्ष 2012 में विधान सभा सदस्य निर्वाचित हुए थे तथा 2012 से 2017 तक मुख्य संसदीय सचिव के पद पर रहे हैं ।
पठानियां ने कहा कि उन्हें आशा है कि विनय कुमार को जो जिम्मेवारी सौंपी गई है वे उसका पूरी कुशलता तथा सर्वोच्च योग्यता से निर्वहन करने का प्रयास करेंगे तथा जनभावना पर खरे उतरेंगे।