माहिलपुर – चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के घोषित उम्मीदवार डॉ दिलबाग राय ने आधा दर्जन गांवों का दौरा किया। इस दौरान अन्य दलो के कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टियों को अलविदा कहते हुए भाजपा में शामिल हुए। चब्बेवाल में अपने कार्यलय में भाजपा की सदस्यता लेने वालों का स्वागत करते हुए डॉ दिलबाग राय ने कहा कि उन्हें लोगो से समर्थन म रहा है और लोग चाहते हैं की राज्य में भाजपा की सरकार बने। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता कांग्रेस, आप व अकालियों की लूटपाट बंद करना चाहते हैं। इस दौरान चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी ठाकुर राजेश, रंजीत राणा, बलराम शर्मा मंडल अध्यक्ष अहिराना, धीरज कुमार ऐरी, सतविंदर सिंह, अमरजीत सिंह कोठी व गुरदीप सिंह भी उपस्थित थे।
फ़ोटो
भाजपा में शामिल होने वाले लोगों का स्वागत करते हुए डॉ दिलबाग राय व प्रभारी ठाकुर राजेश।
विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं को डॉ दिलबाग राय ने भाजपा में शामिल किया।
Jan 28, 2022