विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए 267 करोड़ रुपये स्वीकृत : विक्रमादित्य सिंह

by
जलोड़ी-जोत टनल का एलाइनमेंट कार्य पूरा, 4.156 किलोमीटर होगी लम्बाई
एएम नाथ। शिमला लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज यहां बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश के राष्ट्रीय मार्गों सहित विभिन्न परियोजनाओं के लिए 267 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में पंूजी परिव्यय के तहत केंद्र सरकार से विभिन्न परियोजनाओं के लिए 1400 करोड़ रुपये की मांग रखी गई थी, जिसमें से प्रथम चरण में भारत सरकार द्वारा 267 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वह स्वयं कई बार परियोजनाओं को स्वीकृत करने में तेजी लाने और धनराशि स्वीकृत करने से सम्बंधित मुद्दों को केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष उठा चुके हैं। प्रथम चरण में 267 करोड़ रुपये जारी करने के लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री का आभार प्रकट किया है।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि स्वीकृत सड़क परियोजनाओं में जिला चम्बा व ऊना में तीन-तीन पुलों का निर्माण शामिल है। इसके अलावा 54.37 करोड़ रुपये निगूलसरी-नाथपा सड़क पर लैंडस्लाईड मिटीगेशन के लिए और 40.85 करोड़ रुपये कटोरी बांगड़ा-बनीखेत-चम्बा-भरमौर सड़क के केरू पुल के समीप लैंडस्लाईड मिटीगेशन के लिए स्वीकृत किए गए हैं। कटोरी बांगड़ा-बनीखेत-चम्बा-भरमौर भट्टी नाला पुल के समीप सड़क को टू-लेन बनाने सहित भूमि अधिग्रहण के लिए 48 करोड़ रुपये, जिला ऊना में बरना और बोरे वाली खड्ड पर 2 पुलों के निर्माण सहित अन्य कार्यों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए 24.27 करोड़ रुपये और स्वां नदी पर पुल निर्माण के लिए 36.93 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
इसके अतिरिक्त, ठियोग बाईपास से होकर गुजरने वाली कालका-शिमला-वांगतू सड़क के रखरखाव, सैंज-लूहरी-औट सड़क सहित संवेदनशील स्थानों पर मरम्मत कार्यों, ढली-ठियोग-नारकंडा-रामपुर सड़क के सुदृढ़ीकरण, विभिन्न सड़कों की मैटलिंग एवं टारिंग और कलवर्ट बनाने आदि कार्यों के लिए भी केंद्र द्वारा यह धनराशि स्वीकृत की गई है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जलोड़ी-जोत टनल का एलाइनमेंट कार्य पूरा किया जा चुका है और अब इसकी 1452 करोड़ रुपये की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाई जा रही है। यह टनल 4.156 किलोमीटर लम्बी होगी और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को इस वित्तीय वर्ष में पूरा कर दिया जाएगा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सामाजिक समानता के लिए काम करना ही डा. अम्बेडर को सच्ची श्रद्धांजलि : निमिशा मेहता

गढ़शंकर :  भाजपा नेता निमिशा मेहता द्वारा अपने साथियों समेत अपने निवास पर डा. भीमराव अम्बेडकर जी की 131वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर विभिन्न गांवों के पंचों, सरपंचों तथा नंबरदारों ने पहले...
article-image
पंजाब

सिधू मुसेवाला के पिता का आरोप : पंजाब पुलिस के डीजीपी गैंगस्टर की आपसी लड़ाई सिद्ध करने की कोशिश, बिल्कुल गलत

मूसेवाला की हत्या की जांच के पिता ने उच्च स्तरीय जांच की मांग….तो कांग्रेस उच्चतम न्यायालय जाने को तैयार। गढ़शंकर – पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला उर्फ शुभदीप सिंह की हत्या मामले की जांच उच्चतम...
article-image
पंजाब

सोने के बिस्कुट और 1-1 किलोग्राम की दो ईंटें : ग्रिफ्तार आईएएस संजय पोपली के घर से

चंडीगढ़ : आईएएस संजय पोपली भ्रष्टाचार मामले में बुरी तरह घिर गए हैं। पंजाब विजिलैंस को आईएएस संजय पोपली की चंडीगढ़ रिहायश से 12 किलोग्राम सोना एवं 73 कारतूस मिले हैं। इसमें सोने के...
article-image
पंजाब

17 सितंबर तक ईंट की बिक्री बंद : सर्वसम्मति से लिया गया फैसला

होशियारपुर – होशियारपुर तहसील भठ्ठा मालिक असोसिएशन द्वारा मनीष गुप्ता अध्यक्ष भठ्ठा मालिक असोसिएशन की अध्यक्षता में मीटिंग बुलाई गई इस मीटिंग में कहा कि वह ऑल इंडिया व पंजाब भठ्ठा मालिक असोसिएशन के...
Translate »
error: Content is protected !!