विमल नेगी मामले में नहीं बख्शा जाएगा कोई भी कसूरवार : सुक्खू

by
एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि इंजीनियर विमल नेगी की मौत मामले में सरकार ने 15 दिनों में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं और इसमें जो भी कसूरवार होगा, उसे सरकार छोड़ेगी नहीं।
वे सोमवार को पुलिस और संबंधित संगठन को लेकर विपक्ष द्वारा लाए गए कटौती प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे। विपक्ष की गैर मौजूदगी में सदन ने उसके प्रस्तावों को नामंजूर कर दिया और मांग पूरी तरह से पारित हो गई। मुख्यमंत्री ने कटौती प्रस्तावों पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए पूछा कि भाजपा आखिर विमल नेगी मौत मामले में सीबीआई जांच ही क्यों चाहती है। उन्होंने कहा कि सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियां पहले से भाजपा के हाथ में है और ये एजेंसियां कभी भी प्रदेश में छापामारी करती रहती हैं। इसी तरह की छापामारी इन्होंने नादौन में भी की थी। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों का राजनीतिक लाभ लेने के लिए प्रयोग नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि विमल नेगी की पत्नी उनके लिए बहन जैसी है और विमल नेगी के साथ घटित घटना की पूर्ण व निष्पक्ष जांच होगी।
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है और सरकार प्रदेशवासियों के जान-माल की सुरक्षा के लिए सक्षम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जांच को प्रभावी बनाने पर जोर दे रही है। इसके लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी का प्रयोग हो रहा है और पड़ोसी राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों के साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान भी हो रहा है।
विपक्ष का हंगामा : इस बीच, मुख्यमंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने पहले सदन में हंगामा किया और फिर पूरा विपक्ष उठकर सदन से बाहर चला गया। इससे पूर्व, कटौती प्रस्ताव पेश करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। उन्होंने
कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था तार-तार हुई है और इसके लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने विमल नेगी मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग की।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

131 स्टोन क्रशरों में से 68 के पास नहीं थी जरूरी अनुमति : मल्टी सेक्टर कमेटी ने राज्य सरकार को प्रस्तुत की अंतरिम रिपोर्ट

शिमला : राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि प्रदेश में हाल ही की बरसात में आई प्राकृतिक आपदा के उपरान्त गठित मल्टी सेक्टर कमेटी ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट प्रस्तुत कर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पटवारी-कानूनगो महासंघ के पहले राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स मीट का समापन, मंत्री जगत सिंह नेगी ने की शिरकत

रोहित जसवाल।  बिलासपुर : 5 दिसंबर  – हिमाचल प्रदेश के राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज बिलासपुर में पटवारी-कानूनगो महासंघ के पहले राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स मीट के समापन समारोह...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कमेटी करेगी बंद मार्ग निरीक्षण – DC अनुपम कश्यप

रोहित भदसाली।  शिमला 31 अगस्त – बालूगंज में बंद रोड़ की बहाली के लिए चल रहे मरम्मत कार्यों के संपन्न होने के बाद 1 सितंबर 2024 को विशेष कमेटी निरीक्षण करेगी। यह कमेटी मार्ग...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सेना के जवान पर पंजाब में विस्फोटक एक्ट के तहत FIR; एलओसी से गिरफ्तारी – सीमा से सीधे सलाखों तक :

पंजाब पुलिस ने मंगलवार सुबह राजोरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर तैनात भारतीय सेना के एक जवान को गिरफ्तार कर लिया। जवान के खिलाफ जालंधर के मकसूदां थाना क्षेत्र में विस्फोटक...
Translate »
error: Content is protected !!