हरोली: तीनों कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए, एमएसपी और 26 जनवरी को पुलिस हिरासत में लिए निर्दोष युवकों की छोडऩे के लिए दिल्ली के बार्डरों पर चल रहे किसान अंदोलन में शामिल होने क लिए गांव विलनां हलेड़ा के करीव सौ से ज्यादा किसान तीन ट्रैकटर ट्रालियां मेें स्वार होकर के दिल्ली को रवाना हुए। उकत जत्था अपने साथ किसानों के लिए खाने पीने का समान लेकर गया है। इस दौरान उन्होंने कहा किसान अंदोलन का सफल होना सभी के लिए जरूरी है। इसलिए हम सभी को अंदोलन को सफल बनाने के लिए दिल्ली बार्डरों पर अंदोलन में शामिल होने के लिए जाना चाहिए और इस समय किसान अंदोलन को सफल बनाने के लिए बाहेगुरू के चरनों में अरदास की गई। इस समय जसविंदर सिंह, दिलबाग सिंह, कशमीर सिंह, सतनाम सिंह, करनैल सिंह, गुरनाम सिंह, लखविंदर सिंह, जसवीर सिंह, करनजोत सिंह,अमरीक सिंह, संजीव सिंह, अमरीक सिंह, यशपाल सिंह आदि मौजूद थे।
विलनां हलेड़ा से सौ से ज्यादा किसान दिल्ली बार्डरों पर चल रहे किसान अंदोलन में शमिल होने के लिए रवाना
Feb 07, 2021