होशियारपुर /दलजीत अजनोहा : बीडीसी बल्ड सैंटर की तरफ से मजदूर दिवस पर इंडियन सोसायटी आफ ब्लड ट्रंसफ्यूज़न एडं इम्युनोहेम्याटोलाजी पंजाब चैप्टर(आईएसबीटीआई) के सहयोग से खूनदान कैंप लगाया गया। जिसमें 22 व्यक्तियों ने स्वैच्छिक खूनदान किया। कैंप का उद्घाटन दिव्यांग सोशल एसोसिएशन होशियारपुर के प्रधान संदीप कुमार ने खुद खूनदान करके किया। इस मौके पर प्रधान संदीप ने कहा कि खूनदान करने का मौका मिलना गर्व वाली बात है। क्योंकि, अगर सेहतमंद व्यक्ति की उम्र 18 साल से 65 साल तक हो व शारीर का वजन करीब 45 किलोग्राम हो तथा खून की मात्रा 12.5 ग्राम हो तो व्यक्ति हर तीन माह बाद रक्तदान कर सकता है। संदीप ने कहा कि रक्तदान ऐसा दान है जो धर्म एवं जाति और अमीरी-गरीबी से ऊपर उठकर किया जाता है तथा जो जरुरतमंद मरीज इसे प्राप्त करता है उसके द्वारा दी जाने वाली आसीस साक्षात भगवान का आशीर्वाद होता है। इस मौके पर जेएस गिद्दा, प्रवेश कुमार और डा. अजय बग्गा ने कहा कि दुनिया के हर निर्माण में मजदूरों का योगदान भुलाया नहीं जा सकता। प्रवीण कुमार ने मजदूरों को अपील की कि मजदूर अपने आप को सेहतमंद रखें और नशों से दूर रहे। इस मौके पर मजदूर सरबजीत सिंह, रमन कुमार, ईश्वर, सौदागर, विजय कुमार, सुंदर लाल, नरिंदर कुमार गिल आदि उपस्थित रहे। बीडीसी की तरफ से जेएस गिद्दा, प्रवेश कुमार, डा. अजय बग्गा, मलकीयत सिंह सड़ोया, राजीव भारद्वाज, मुकेश काहमा, नेहा कौशल, सुमीत गिल, बीना कुमारी और प्रो. ओंकार सिंह आदि उपस्थित थे।