*वीआरएचएफ प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ बैठक की*

by

भारत सरकार द्वारा गुरु रविदास की 650वीं जयंती पर सरकारी कार्यक्रमों का आयोजन करने की मांग की

नई दिल्ली/ दलजीत अजनोहा : ब्रिटिश रविदासिया हेरिटेज फाउंडेशन ( वीआरएचएफ ) के अंतरराष्ट्रीय प्रधान ओम प्रकाश बाघा और भारतीय शाखाराष्ट्रीय अध्यक्ष के राजेश बाघा पूर्व अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग पंजाब और उपाध्यक्ष भाजपा पंजाब ने गजेंद्र सिंह शेखावत, माननीय केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री, के साथ एक बैठक में संत शिरोमणि गुरु रविदास की 650वीं जयंती के आधिकारिक आयोजन की मांग की है।
माननीय केंद्रीय मंत्री जी के साथ बैठक में उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा। इस ज्ञापन में यह कहा गया कि ब्रिटिश रविदासीय हेरिटेज फाउंडेशन, जो एक वैश्विक, गैर-राजनीतिक और सामाजिक संगठन है, गुरु रविदास जी की शिक्षाओं और उनके योगदान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान देने हेतु केंद्रीय सरकार के समक्ष कुछ प्रमुख सुझाव और मांगें रखती है। इस में प्रमुख माँग में कहा कि गुरु रविदास आराध जनम शताब्दी समारोह के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा एक राष्ट्रीय समिति का गठन किया जाए, जो वर्षभर चलने वाले सरकारी कार्यक्रमों का समन्वय करे। संगठन ने इस में अपना पूरा सहयोग देने की बात भी कही और भारत सहित विदेशों में भी कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया। विदेश मंत्रालय को भारतीय दूतावासों व वाणिज्य दूतावासों को ऐसे आयोजन करने के लिए बोलना चाहिए। यह भी मांग की गई कि गुरु रविदास जी की ऐतिहासिक तुगलकाबाद यात्रा को ध्यान में रखते हुए, उस क्षेत्र का नाम “बेगमपुरा” रखा जाए।
तुगलकाबाद स्थित जहांपनाह पार्क का नाम बदलकर “गुरु रविदास वाटिका” करने की मांग की गई। पंजाब के आदमपुर हवाई अड्डे का नाम, गुरु रविदास जी के नाम पर रखने की मांग की गई। इसका वादा चुनावी प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया गया था।
“गुरु रविदास केंद्रीय विश्वविद्यालय” की स्थापना की भी मांग रखी गई। ओम प्रकाश बग्गा और राजेश बग्गा ने विश्वास जताया कि जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के महान संतों और डॉ. भीमराव अंबेडकर को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया, वैसे ही गुरु रविदास जी की 650वीं जयंती भी ऐतिहासिक रूप से मनाई जाएगी। उन्होंने इसी वर्ष के अंत में लंदन में उनके संगठन द्वारा आयोजित किए जा रहे ग्लोबल सम्मेलन में शामिल होने का न्योता भी दिया।
माननीय मंत्री जी द्वारा उनकी द्वारा रखी गई मांगों को केंद्र सरकार के साथ उचित प्लेटफॉर्म पर पहुंचाने का आश्वासन देते हुए वीआरएचएफ द्वारा गुरु रविदास जी की शिक्षाओं को जन जन तक पहुंचाने के कार्यों की प्रशंसा भी की।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कोरोना की कोविशील्ड वैक्सीन लगाने वाले हो जाए सावधान : ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक की हो सकती समस्या , शरीर में जमा रही खून के थक्के(CLOT ) – कंपनी ने ब्रिटिश हाईकोर्ट में सौपें कागजात में किया स्वीकार

कोरोना को रोकने के लिए लगने जाने वाली वैक्सीन के कारण साइड इफेक्ट के बीच कंपनी एस्ट्राजेनेका ने कई बातों का खुलासा किया है। कंपनी ने ब्रिटेन के हाई कोर्ट को सौंपे डॉक्यूमेंट में...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

अनिल अंबानी से जुड़े 50 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी : ₹3000 करोड़ के यस बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में कार्रवाई

नई दिल्ली । ईडी ने मुंबई में उद्योगपति अनिल अंबानी की कंपनियों से जुड़े कई स्थानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा रिलायंस कम्युनिकेशंस और इसके प्रमोटर-निदेशक अनिल डी अंबानी...
पंजाब

1,02,946 किसानों को दिया गया लाभ: मुख्य कृषि अधिकारी

किसानों के बैंक खातों में सफलतापूर्वक जमा करवाई जा चुकी है दो अरब दस करोड़ छह लाख छह हजार रुपए की राशी होशियारपुर, 24 मार्च: मुख्य कृषि अधिकारी श्री सतनाम सिंह ने बताया कि...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

राजद को झटका देते हुए करा दिया जदयू-भाजपा का मेल करवाने वाले संजय झा के बारे में जानिए….

नई दिल्ली  :   बिहार में नीतीश कुमार ने एक बार फिर से सीएम पद की शपथ ले ली है। बता दें कि नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा देते हुए महागठबंधन से किनारा...
Translate »
error: Content is protected !!