वीरेंद्र कंवर ने लोअर बसाल में किया एक पेड़ मेरे स्कूल के नाम अभियान का शुभारंभ

by

ऊना, 18 अगस्त: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य, कृषि व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने एक पेड़ मेरे स्कूल के नाम अभियान के अंतर्गत आज राजकीय उच्च पाठशाला लोअर बसाल में एक पौधा रोपित किया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पारिस्थितिकी में संतुलन बनाए रखने में पेड़-पौधों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने बताया कि पेड़-पौधे यहां हमें ऑक्सीजन प्रदान करते है तो वहीं मृदा संरक्षण में भी सहायक होते है। पेड़-पौधे बरसात के दिनों में मिट्टी को बहने से रोकते है। उन्होंने बताया कि पेड़-पौधों से ही प्रकृति का सौन्दर्य है। वन संपदा अपने आस-पास के वातावरण में नमी बनाए रखकर तापमान को कम करने में मददगार होते है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण केवल औपचारिकता के तौर पर नहीं करना है बल्कि पौधा लगाकर उसकी देखभाल भी सुनिश्चित करनी है ताकि वह जीवित रह सके। उन्होंने सभी लोगों से आहवान किया कि वह कम से कम पांच पौधे रोपित करके उनका संवर्धन करें तथा अन्यों को भी पौधा रोपित करने के लिए प्रेरित करें।
ग्रामीण विकास मंत्री ने इस मौके पर बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं व आशीर्वाद योजन के तहत अंकिता बंसल को 1 लाख 30 हजार 750 रूपए के आर्थिक सहायता के चैक भी वितरित किए। इसके अतिरिक्त मंत्री द्वारा अन्य लाभार्थियों को भी विभिन्न योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता के चेक बांटे गए। इस अवसर पर पंचायती राज संस्थानों के सदस्यों को फलदार पौधे भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर द्वारा प्राइमरी स्कूल लोअर बसाल में निर्माण हेतु 15 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने स्कूल में टाइलों के लिए भी 3 लाख रुपए स्वीकृत किए। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्कूल में वॉलीबॉल मैदान के लिए डेढ़ लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, मंडलाध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल, प्रधान लोअर बसाल संदीप, उपनिदेशक शिक्षा दवेंद्र चंदेल, मुख्याध्यापक सतीश ठाकुर अध्यापक संजीव लठ्ठ व स्कूल के समस्त स्टाफ सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

आपदा की इस घड़ी में लोगों की राहत प्रदान देने के लिये वचनबद्ध, विकास कार्यों में गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान : आशीष बुटेल

पंचरुखी, 18 जुलाई:- मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने आज मंगलवार को विकास खण्ड पंचरूखी के अंतर्गत पालमपुर विधान सभा क्षेत्र की 7 पंचायतों में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

43-हरोली व कुटलैहड़ विस क्षेत्र के 7 मतदान केंद्रों के भवनों के नामकरण में किया संशोधन

ऊना, 14 सितम्बर – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान केंद्रों व भवनों के नाम पाठशाओं का दर्जा बढ़ने के कारण उनके नामकरण में संशोधन...
हिमाचल प्रदेश

आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत ज़िला शिकायत निवारण समिति गठित

सोलन :  ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत ज़िला शिकायत निवारण समिति का गठन किया है। इस सम्बन्ध में आवश्यक आदेश जारी किए गए हैं। यह...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधानसभा अध्यक्ष 28 सितंबर को होबार में अंडर- 12 खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह के होंगे मुख्य अतिथि

चंबा, 25 सितंबर : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 28 सितंबर को होबार में शिक्षा खंड चुवाड़ी की अंडर- 12 खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते...
Translate »
error: Content is protected !!